Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
VIDEO : Meerut: Police action against those who killed a young man in a love affair, two shot, three arrested
{"_id":"67455f48e440170f6305b8b1","slug":"video-meerut-police-action-against-those-who-killed-a-young-man-in-a-love-affair-two-shot-three-arrested","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Meerut: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या करने वालों पर पुलिस का एक्शन, दो को मारी गोली, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Meerut: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या करने वालों पर पुलिस का एक्शन, दो को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
लाला मोहम्मदपुर रोड पर सोमवार देर रात पुलिस की ढाबा संचालक लाखन सिंह हत्याकांड के 25 हजार के इनामी तीन आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। दो घायल बदमाशों सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
सरधना थाना क्षेत्र के पोहल्ली गांव निवासी ब्रह्मवती ने आठ जून को थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उनके 26 वर्षीय बेटे लाखन सिंह का सरधना रोड पर ढाबा है। वह छह जून से घर से लापता है। जांच में सामने आया था कि युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर लड़की पक्ष के लोग उससे नाराज चल रहे थे।
महिला के भाई आकाश ने घटना से दो दिन पहले लाखन को धोखे से परतापुर बुला लिया था। जहां आरोपियों ने मुरादनगर में युवक की ईटों से कूचकर व गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने महिला के भाई आकाश अहलावत, आशीष अहलावत, पिता संजय अहलावत, मामा विनीत मलिक, जतिन, बिट्टू ऋतिक व सोमवीर के खिलाफ हत्या व अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान मोनू उर्फ मोहन गिरी पुत्र तेज गिरी निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद, सोहेल पुत्र रईस कुरैशी निवासी थाना इंचौली क्षेत्र व हारून पुत्र मेहरू कुरैशी भी ढाबा संचालक की हत्या में शामिल होना प्रकाश में आया था। सोमवार रात तीनों आरोपी लाला मोहम्मदपुर गांव की सड़क से बाइक से सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो हत्यारोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से मोनू उर्फ मोहन गिरी व सोहैल घायल हो गए। तीसरे आरोपी हारून को भी पुलिस ने कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों के पास से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।