Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Panipat industrial city painted in the color of Hanuman, the color will be seen on 12th
{"_id":"67f7898dcd0cab240f061789","slug":"video-panipat-industrial-city-painted-in-the-color-of-hanuman-the-color-will-be-seen-on-12th-2025-04-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत औद्योगिक नगरी हनुमान के रंग में रंगी, 12 को दिखेगी रंगत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत औद्योगिक नगरी हनुमान के रंग में रंगी, 12 को दिखेगी रंगत
हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव इस बार खास निकाली जाएगी। यह यात्रा 12 अप्रैल को निकाली जाएगी।
विभिन्न संस्था इसमें शामिल होंगी। इसके लिए वीरवार को जिमखाना क्लब बैठक की। विकास गोयल ने बताया कि श्री राम मंदिर वार्ड सात 71 महिलाएं पकवान बनवाएंगे। अमृतसर के 11 कलाकार हनुमान की सेना वानर के रूप में शामिल होंगे। हर 20 मीटर में प्रसाद की व्यवस्था होगी। आठ बजे सामूहिक हनुमान चालीसा की जाएगी।
सूरज दुरेजा ने बताया कि शोभायात्रा सेक्टर 12 साईं चौक से शुरू होगी। धार्मिक, सामाजिक और शिक्षण संस्थाएं शामिल होंगी। पुलिस अधिकारियों के साथ रूट देख लिया है। साईं बाबा चौक से 3 बजे यात्रा शुरू होगी। महाबीर मंदिर, सनोली रोड, अमर भवन चौक, एसडी कॉलेज रोड पर आएगी।
सर्विस लेन से गुरुद्वारा पहली पातशाही से होते हुए पुरबियान घाटी स्थित मंदिर में पहुंचेगी। यहां सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा की जाएगी। दुकानदार और उनके परिवार यात्रा का सहयोग करेंगी। यात्रा के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट होगा। 108 संस्थाएं विदेश की 108 मालाओं से स्वागत करेंगी।
श्याम संगठन, पार्षद, रोटरी क्लब समेत अन्य संस्थाएं स्वागत करेंगी। युवा नेता हनुमान का झंडा लेकर चलेंगी। रथ की सुगंध महसूस करें। लक्की ड्रा चांदी की चार गदा, श्याम बाबा के चांदी के चार ध्वज दिए जाएंगे।
रमेश माटा ने कहा कि हनुमान महोत्सव का धर्म कुंभ नाम दिया है। पवित्र नदियों का जल लाया गया है। वीर हनुमान का स्नान कराया जाएगा। रथ खींचने वालों को छींटा लगाया जाएगा। पवित्र ध्वज और तेल दिया जाएगा। अपने घर और प्रतिष्ठान पर लगा सकते हैं। हर चार दुकान पर प्रसाद का भंडार होगा। रामलला और वीर हनुमान का स्वागत करेंगे।
हनुमान चालीसा के बाद महाआरती की जाएगी। यात्रा के दौरान ट्रैफिक जरूरत पड़ने पर डायवर्ट किया जाएगा। गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज, अरुणदास महाराज, मुक्ता नंद महाराज, राजेंद्र सिंह समेत अन्य संत पैदल चलेंगे। किन्नर समाज द्वारा हनुमान की नजर उतारी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।