{"_id":"67f7904fa1399293340462d8","slug":"video-drug-smuggler-arrested-with-2911-grams-of-heroin-in-sonipat-2025-04-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में 29.11 ग्राम हेरोइन सहित मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में 29.11 ग्राम हेरोइन सहित मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को 29.11 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांव मुरथल निवासी ब्रजेश है। पुलिस ने आरोपी को नांगल खुर्द स्थित टीडीआई एस्पानिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
क्राइम यूनिट कुंडली में नियुक्त एएसआई सुरेश ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी टीम के साथ सेक्टर- 7 मोड, जीटी रोड पर मौजूद थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव मुरथल निवासी ब्रजेश हेरोइन बेचने का काम करता है। वह हेरोइन के साथ नांगल खुर्द स्थित टीडीआई एस्पानिया में मौजूद है। जिस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एक युवक पुलिस टीम को देखकर बहूमंजिला भवन की सीढिय़ों पर चढक़र जाने लगा। जिस पर शक के आधार पर उसे काबू किया गया। उसे बताया गया कि उस पर पुलिस को मादक पदार्थ रखने का शक है। पुलिस ने आरोपी को नोटिस देने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट आबकारी एवं कराधान अधिकारी महाबीर प्रसाद गोदारा को कॉल कर मामले से अवगत कराया। जिस पर उनके मौके पर आने के बाद आरोपी की तलाशी ली गई। उसके पास से पुलिस ने हेरोइन बरामद की। हेरोइन का वजन 29.11 ग्राम हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
आरोपी ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में बताया है कि वह हेरोइन को दिल्ली से लेकर आता था। यहां पर उसे मुनाफा कमाकर बेच देता था। पुलिस टीम आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। जिससे आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।