Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
In Gohana, Sonipat, surveillance has been strengthened with the installation of 87 cameras at 26 points at a cost of Rs. 50 lakh by the municipal council.
{"_id":"69735de60874fee9ce023b3c","slug":"video-in-gohana-sonipat-surveillance-has-been-strengthened-with-the-installation-of-87-cameras-at-26-points-at-a-cost-of-rs-50-lakh-by-the-municipal-council-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत के गोहाना में ‘तीसरी आंख’ का पहरा हुआ मजबूत, नप ने 26 पॉइंट पर 50 लाख से लगवाए 87 कैमरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत के गोहाना में ‘तीसरी आंख’ का पहरा हुआ मजबूत, नप ने 26 पॉइंट पर 50 लाख से लगवाए 87 कैमरे
शहर की सुरक्षा व्यवस्था अब हाई-टेक हो गई है। नगर परिषद ने करीब 50 लाख रुपये से शहर के 26 पॉइंट पर 87 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। शुक्रवार को इनका उद्घाटन पुलिस आयुक्त ममता सिंह किया। उनके साथ पुलिस उपायुक्त भारती डबास और नगर परिषद अध्यक्ष रजनी विरमानी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। थाना सदर गोहाना में स्थापित कंट्रोल रूम से प्रशिक्षित पुलिसकर्मी 24 घंटे कड़ी नजर रखेंगे।
पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि शहरवासियों की सुरक्षा नगर परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान कर उन तक पहुंचना आसान हो जाएगा। कैमरों की मौजूदगी से असामाजिक तत्वों में डर पैदा होता है, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है। पहले भी कई गंभीर मामलों को सीसीटीवी फुटेज की सहायता से सुलझाया गया है।
डीसीपी भारती डबास ने बताया कि कैमरे शहर के मुख्य बाजारों, चौराहों और प्रवेश-निकास मार्गों पर लगाए गए हैं। इससे हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी, पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी और नागरिक अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। इसके अलावा इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने युवाओं से अपराध और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। उन्हें समाज, परिवार और राष्ट्र के लिए सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।