Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Bilaspur News
›
Bilaspur Anger erupted in Soldha Panchayat due to delay in development works memorandum submitted to Deputy Commissioner
{"_id":"6911d1d2de7997f4cb0455a3","slug":"video-bilaspur-anger-erupted-in-soldha-panchayat-due-to-delay-in-development-works-memorandum-submitted-to-deputy-commissioner-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: सोलधा पंचायत में विकास कार्यों में देरी से भड़का आक्रोश, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: सोलधा पंचायत में विकास कार्यों में देरी से भड़का आक्रोश, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की सोलधा पंचायत में विकास कार्यों में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों ने विधायक रणधीर शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि सोलधा पंचायत की प्रधान सुषमा शर्मा ने अपने प्रयासों से कई विकास योजनाएं स्वीकृत करवाई थीं, लेकिन अब अधिकारी वर्ग की लापरवाही और टालमटोल के कारण कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत घर के निर्माण के लिए वर्ष 2021 में 1.15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे और अगस्त 2025 में टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, लेकिन संबंधित ठेकेदार अब तक काम शुरू नहीं कर पाया। उन्होंने बताया कि जब ठेकेदार से बात की गई तो उसने बताया कि अधिकारियों की ओर से निशान (मार्किंग) नहीं दी जा रही, जिससे कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। इसी तरह फरवरी में मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी, परंतु उस काम का टेंडर होने के बावजूद आज तक मैदान निर्माण शुरू नहीं हुआ। विधायक ने यह भी कहा कि नाबार्ड से स्वीकृत पेयजल योजना में भी घटिया स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जनता के साथ अन्याय है और अधिकारी जवाबदेह हैं। रणधीर शर्मा ने बताया कि उपायुक्त बिलासपुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों में बाधा डाली गई तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।