{"_id":"68d27e66134f0a45b9038e7e","slug":"video-bilaspur-water-sports-training-academy-for-children-started-in-gobind-sagar-lake-2025-09-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: गोबिंद सागर झील में बच्चों के लिए वाटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षण अकादमी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: गोबिंद सागर झील में बच्चों के लिए वाटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षण अकादमी शुरू
गोबिंद सागर झील अब बच्चों के लिए रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स सीखने का नया केंद्र बनेगी। झील किनारे व्यास वाटर स्पोर्ट्स अकादमी का विधिवत शुभारंभ मंगलवार को हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष कमल गौतम ने हरी झंडी दिखाकर अकादमी की गतिविधियों की शुरुआत की और बच्चों तथा प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। कमल गौतम ने कहा कि गोबिंद सागर झील को वर्षभर वाटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाने की दिशा में केंद्र सरकार के सहयोग से काम हो रहा है। व्यास अकादमी का आरंभ बिलासपुर ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के बच्चों को भी यहां प्रशिक्षण दिलाने की दिशा में सराहनीय कदम है। इससे झील में लगातार गतिविधियां बढ़ेंगी और क्षेत्र का व्यापार व पर्यटन मजबूत होगा। कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन के महासचिव पदम सिंह गुलेरिया ने बताया कि बिलासपुर जिला में यह पहली अकादमी है, जो बच्चों को एसोसिएशन के सहयोग से प्रशिक्षित करेगी। एसोसिएशन अकादमी को हर संभव सहयोग देगा। यह अकादमी बच्चों को वाटर स्पोर्ट्स में प्रशिक्षित कर देश के लिए तैयार करेगी। एडवेंचर स्पोर्ट्स में जुड़ाव युवाओं को नशे से दूर रखने में मदद करेगा। बच्चों को खेलों से जोड़ना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। उन्होंने बताया कि गोबिंद सागर झील इन दिनों अपने पूरे यौवन पर है और बच्चों में वाटर स्पोर्ट्स सीखने का रुझान लगातार बढ़ रहा है। शुभारंभ अवसर पर क्याकिंग, केनोइंग, ड्रैगन बोट, राफ्टिंग और स्विमिंग के रोमांचक डेमो पेश किए गए। इस मौके पर साईं वाटर स्पोर्ट्स सेंटर कोलडैम के प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए हिमाचल कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राफ्टिंग संघ के महासचिव जय राम शर्मा, पौंग डैम से सेवानिवृत्त वाटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षक सी.आर. ठाकुर, बामटा पंचायत के उप प्रधान विक्रम ठाकुर, चांदपुर पंचायत के उप प्रधान दिवेश चंदेल, बिलासपुर के रिटायर्ड वाटर स्पोर्ट्स ट्रेनर जमना ठाकुर, राष्ट्रीय खिलाड़ी बिंदिया चंदेल और सरोज चंदेल, कयाकिंग कोच श्याम लाल तथा बिलासपुर एडवेंचर एंड एलिट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।