Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Due to the torrential rain since Sunday life has been disrupted dozens of routes including NH are blocked
{"_id":"687e4524ab8f149edd040481","slug":"video-mandi-due-to-the-torrential-rain-since-sunday-life-has-been-disrupted-dozens-of-routes-including-nh-are-blocked-2025-07-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: रविवार से हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, एनएच सहित दर्जनों मार्ग बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: रविवार से हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, एनएच सहित दर्जनों मार्ग बाधित
क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और इसके साथ ही एनएच 03 जालन्धर मंडी अटारी वाया धर्मपुर कोटली जगह जगह भारी भूस्खलन होने व पेड़ गिरने की वजह से बाधित रहा। धर्मपुर कैंची मोड़ के पास तो एनएच निर्माण कम्पनी की पोकलेन मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बची। ऑपरेटर ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं बरोटी के पास सरसकान सड़क के पास सड़क पर पेड़ गिरने से एनएच बाधित रहा। जिसे स्थानीय युवाओं मनोज ढिल्लों विपन कुमार, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, मदन सरू और कुछ गाड़ी वालों ने मिलकर बहाल किया। वहीं, लोनिवि मंडल धर्मपुर के अधीन आने वाले मार्गों मे गयूण उभक बनेहरडी, धर्मपुर संधोल वाया स्योह, संधोल मढ़ी धर्मपुर, कांढापतन कौंसल, शेरपुर मोरला वायां रिछली, बहरी मढ़ी तनेहड़, धलोन राख, स्याठी लिंक रोड़, सनौर फिहड़, मलहुआ थाती, खड़ून रिधी बलह शामिल है। एसडीएम धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल ने बताया की एन एच के प्रबंधको को आदेश जारी कर इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया है। वहीं, लोनिवि मंडल धर्मपुर के अधिकारियों को भी सड़कों को बहाल करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
जब इस बारे में लोनिवि धर्मपुर के अधीक्षण अभियंता ई प्रमोद कश्यप ने बताया की अधिकाशं सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया दिया बाकी अन्य को क्रमवार खोला जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।