{"_id":"6786508fb507276f3a01457b","slug":"video-four-day-ice-hockey-spiti-cup-begins-in-kaza-inaugurated-by-mla-anuradha-rana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : काजा में चार दिवसीय आइस हॉकी स्पीति कप का आगाज, विधायक अनुराधा राणा ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : काजा में चार दिवसीय आइस हॉकी स्पीति कप का आगाज, विधायक अनुराधा राणा ने किया शुभारंभ
लाहौल एवं स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने मंगलवार को काजा स्थित आइस स्केटिंग रिंग में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय आइस हॉकी स्पीति कप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि काजा खंड में आइस स्केटिंग गतिविधियां पिछले पांच सालों से आयोजित की जा रही हैं। पिछले वर्ष से यहां पर आइस हॉकी स्पीति कप प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्पीति घाटी के तोंद, सेंटर, शाम तथा पिन चारों जोनों से महिला व पुरुष खिलाड़ियों के अलावा अंडर-18 आयु वर्ग के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त स्पीड स्केटिंग के अंतर्गत अंडर-8, 12 व 16 आयु वर्ग के बच्चे भी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और इसमें से जो बच्चे चयनित होंगे उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिलेगा।
विधायक ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन से युवाओं का रुझान इस खेल के प्रति बढ़ेगा तथा जिले के युवाओं को विभिन्न आइस स्केटिंग खेलों में भाग लेने का अफसर भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला लाहौल-स्पीति के बच्चों को आइस हॉकी के साथ अन्य खेल गतिविधियों के भाग लेकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के साहसिक खेल गतिविधियों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेकों प्रयास कर रही है। साथ ही जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्टेडियमों के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवा रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए काजा में भी 1.50 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला के अन्य स्थानों पर भी स्टेडियम विकसित करेंगे और इन स्टेडियमों के तैयार होने पर यहां के बच्चों को इसका फायदा अवश्य मिलेगा। विधायक ने इस अवसर पर आइस हॉकी एसोसिएशन स्पीति को एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।