Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : Meeting of Himachal Pradesh State Scheduled Caste Commission Chairman Kuldeep Kumar with various officials including DC
{"_id":"6752e5edd7db6882df002834","slug":"video-meeting-of-himachal-pradesh-state-scheduled-caste-commission-chairman-kuldeep-kumar-with-various-officials-including-dc","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिमाचल प्रदेश राज्य एससी आयोग कार्यालय का ऊना में जल्द होगा उद्घाटन- कुलदीप कुमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिमाचल प्रदेश राज्य एससी आयोग कार्यालय का ऊना में जल्द होगा उद्घाटन- कुलदीप कुमार
हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय शीघ्र ही ऊना-संतोषगढ़ रोड पर कृषि विज्ञान केंद्र के सामने स्थित सरकारी भवन में प्रारंभ होगा। कार्यालय के उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने जिला मुख्यालय में उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की। कुलदीप कुमार ने बताया कि इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जिला और प्रदेश के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने जिला मुख्यालय से कार्यालय तक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को पहुंचने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि शिमला में भीड़ को कम करने और क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित करने के लिए डी-सेंटरलाइजेशन पॉलिसी के तहत ऊना में आयोग का कार्यालय खोला जा रहा है। कुलदीप कुमार ने कहा कि ऊना में कार्यालय खुलने से गरीब और पिछड़े वर्गों के लोगों को शिमला जाने की जरूरत नहीं होगी। यह कदम अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों के संरक्षण और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री का इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थाई कार्यालय के लिए भूमि चिन्हित कर सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करें, ताकि आयोग के स्थाई कार्यालय का निर्माण कार्य भी जल्द आरंभ किया जा सके। बैठक के दौरान कुलदीप कुमार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बैठक में पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा, आयोग के सदस्य विजय डोगरा, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान, डीएफओ सुशील राणा, और जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।