{"_id":"6868e7fd52e0053e790a522c","slug":"video-mla-vivek-sharma-planted-trees-in-lathiani-school-gave-message-of-environmental-protection-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: विधायक विवेक शर्मा ने लठियानी स्कूल में किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: विधायक विवेक शर्मा ने लठियानी स्कूल में किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण दिया संदेश
उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियानी में कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा विक्कू ने पौधरोपण कर अशोका के पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलित बनाए रखने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने कहा कि विधायक महोदय ने विद्यालय परिसर में अशोका के कई पौधे लगाए, जो न केवल सौंदर्य बढ़ाते हैं बल्कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में भी सहायक होते हैं। पौधरोपण के बाद विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि पौधे लगाना जितना जरूरी है, उससे कहीं अधिक जरूरी है उनकी देखभाल करना। यदि लगाए गए पौधों को समय पर पानी, खाद एवं सुरक्षा नहीं दी जाएगी तो यह कार्य अधूरा रह जाएगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि जो पौधे लगाए जा रहे हैं, उनकी नियमित देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। स्थानीय निवासी दिलदार सिंह इसी स्कूल में शिक्षक ग्रहण करने के बाद इंग्लैंड में अपना कारोबार करते हैं। उन्होंने जमा दो की वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में नगद राशि दी। इस अवसर पर देशराज मौदगिल ,कार्यकारी एसडीएम अमित शर्मा, स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह, अश्विनी कुमार बेबी, संजीव कुमार रेलू, कृषि सभा के प्रधान अश्विनी शर्मा, सुरजीत सिंह, कैप्टन रघुवीर सिंह, केवल कृष्ण, पाला, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह, शशि पाल शर्मा, देवेंद्र सिंह बेली, कुलदीप कुमार, अशोक कुमार, विशाल, सविता देवी,चेतन जसवाल,सुषमा,मंजूषा शर्मा, सरीना शर्मा के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।