Hindi News
›
Video
›
India News
›
Asia Cup 2025: Politics begins over India-Pakistan match, Uddhav faction attacks government and BCCI!
{"_id":"688525e0e675a89be60b2796","slug":"asia-cup-2025-politics-begins-over-india-pakistan-match-uddhav-faction-attacks-government-and-bcci-2025-07-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सियासत शुरू , उद्धव गुट का सरकार और BCCI पर हमला!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सियासत शुरू , उद्धव गुट का सरकार और BCCI पर हमला!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 27 Jul 2025 12:30 AM IST
एशिया कप का कार्यक्रम जारी होने के बाद 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सियासत शुरू हो गई है। पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच क्रिकेट मुकाबले की घोषणा होने पर राजनेताओं ने सवाल उठाए हैं। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर मुकाबला हुआ तो यह सरकार और बीसीसीआई दोनों की नाकामी होगी।
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एक तरफ आज करगिल दिवस है। आज हम अपने सशस्त्र बलों को याद करते हैं और देश के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं। उसी दिन पाकिस्तान के गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष घोषणा करते हैं कि एशिया कप यूएई में होने वाला है। इसमें भारत-पाकिस्तान का मैच होगा।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए विदेश गए संसदीय प्रतिनिधिमंडल का मैं भी हिस्सा थी। तब हमने केवल एक ही बात कही थी कि आतंक से कोई बात नहीं हो सकती। अभी तक पहलगाम हमले के आतंकवादी फरार हैं। उन्हें ढूंढना हमारी प्राथमिकता है और यह होना ही चाहिए।
सांसद ने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ बाकी सभी सांस्कृतिक संबंध रद्द कर दिए हैं। उनके यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिए हैं, उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। फिर बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की इजाजत किस तरह से दी जा रही है? हम सभी सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि देश का हर नागरिक इसका विरोध करेगा।
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एशिया कप की तारीखों का एलान किया। पुरुष क्रिकेट टीम के बीच होने वाला एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मुकाबला रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में रविवार (21 सितंबर) को सुपर 4 मैच में फिर से उनके आमने-सामने होने की उम्मीद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।