मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र की अटकोंहा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पीरा के शुमेडी गांव में दबंगई देखने को मिली। जहां, दर्जनभर से अधिक हथियारबंद लोग बोलेरो और बाइकों पर सवार होकर आए और एक घर में घुसकर मारपीट व ताबड़तोड़ कर फायरिंग कर दी। वारदात में हरिराम पाल पिता जगत पाल गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि हमलावर न सिर्फ गोली मारकर भागे, बल्कि घायल की पत्नी और बच्चों को भी उठाकर ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल नजर आ रहा है। लाठी-डंडों और हथियारों से लैस आरोपी खुलेआम गोलियां चला रहे हैं। लोग दहशत में हैं और कोई भी सामने आने की हिम्मत नहीं कर रहा। वीडियो में हमलावर, घायल हरिराम की पत्नी और बच्चों को जबरन ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
अमर उजाला संवाद इस बार मध्य प्रदेश में, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्टर करें
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, शुमेडी गांव के ही संजय सिंह राजपूत अपने 10-15 साथियों के साथ बोलेरो और बाइकों पर सवार होकर हरिराम पाल के घर पर हमला करता है। आरोपियों के पास लाठी, डंडे और देसी कट्टे जैसे हथियार थे। उन्होंने घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की, गोली लगने से हरिराम पाल घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उसकी पत्नी और बच्चों को बोलेरो गाड़ी में जबरन उठा ले गए। गंभीर रूप से घायल हरिराम पाल ने बताया कि संजय सिंह राजपूत उसकी पत्नी पर गलत निगाह रखता था। वह बार-बार घर के बाहर आकर बैठता था।
घायल हरिराम ने बताया- शुक्रवार को ही मैं अपनी पत्नी को मायके से लेकर आया था। संजय सिंह ने घर आकर गंदी हरकतें कीं, जिसे मेरी पत्नी और भाभी ने देख लिया। हमने उसे टोका तो वह धमकी देकर चला गया। शनिवार को वह अपने गुंडों को लेकर आया घर में घुस आया। मैं जैसे ही बाहर निकला, उसने मुझे गोली मार दी। किसी तरह अंदर भागा, इस दौरान मेरी पत्नी बाहर निकली तो आरोपी उसे और बच्चों को अर्धनग्न अवस्था में उठा कर ले गए। हरिराम ने कहा कि बच्चे को दूध पिला रही मेरी पत्नी ने पूरे कपड़े भी नहीं पहन रखे थे।
ये भी पढ़ें:
अमर उजाला संवाद पहली बार मध्य प्रदेश में, 26 जून को भोपाल में जुटेंगी हस्तियां
गांव में दहशत, कोई बोलने को तैयार नहीं
हरिराम का आरोप है कि गांव के लोग संजय सिंह से भयभीत हैं, वे उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है। उसने पुलिस से कहा कि मेरी पत्नी और बच्चों को अगवा कर लिया है, मुझे डर है कि कहीं वह उनके साथ कुछ गलत न कर दे। उन्हें बचाइए।