दमोह जिले के नरसिंहगढ़ चौकी इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोपरा पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और गांव वालों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जो करीब डेढ़ घंटे तक चला।
मृतक की पहचान नन्नू अहिरवार (35) के रूप में हुई है, जो ककरा गांव का रहने वाला था। वह रोज की तरह अपनी बाइक से इमलाई सीमेंट फैक्ट्री मजदूरी करने जा रहा था। तभी दमोह की तरफ से आ रहे एक ट्रक (नंबर: UK 06 CB 0067) ने उसे टक्कर मार दी। नन्नू हवा में उछलकर सड़क पर गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी जान चली गई। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचीं और ट्रक चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: 45 साल की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बेहोश मिली, अंदरूनी अंग बाहर पड़े थे, कुछ देर बात मौत; यह भी आशंका
परिजन और गांव वाले काफी गुस्से में थे। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर दमोह-छतरपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। वे मौके पर किसी वरिष्ठ अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में दमोह के एसडीएम आरएल बागरी और पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। बता दें कि यही वह जगह है, जहां 10 दिन पहले एक ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।