{"_id":"675438e404a59f0f6308a4f6","slug":"caution-second-incident-of-meter-fire-in-24-hours-mobile-shop-destroyed-due-to-fire-in-electricity-meter-guna-news-c-1-1-noi1226-2392135-2024-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: 24 घंटे में मीटर में आग लगने की दूसरी घटना, आग से मोबाइल दुकान जलकर हुई स्वाहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: 24 घंटे में मीटर में आग लगने की दूसरी घटना, आग से मोबाइल दुकान जलकर हुई स्वाहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Sat, 07 Dec 2024 07:06 PM IST
Link Copied
गुना शहर में 24 घंटों के दरमियान शॉर्ट सर्किट आगजनी का दूसरा मामला सामने आया है। इस बार हाट रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल शॉप में आगजनी हुई, जिसमें लाखों रुपए के मोबाइल और बिजली से चलने वाले बड़े उपकरण जलकर राख हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक आगजनी की घटना हाट रोड स्थित पशु चिकित्सालय के पास शिवम इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच स्थानीय लोगों ने दुकान के अंदर से आग की लपटों को उठते देखा और फायर ब्रिगेड के साथ-साथ दुकान मालिक को भी सूचना दी। इस दुकान को संचालित करने वाले अनिल कुमार यादव गुना से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित चक सिंघाड़ी गांव में रहते हैं, इसलिए उन्हें दुकान तक आने में समय लग गया।
हालांकि इससे पहले मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग बुझाने की जद्दोजहद शुरु कर दी। आग बुझने के बाद दुकानदार ने जैसे ही शटर खोला तो दुकान की हालत देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, कुछ ही देर में आग के दौरान महंगे मोबाइल, कूलर, पंख और दुकान के अंदर रखी एक मोटरसाइकिल भी जलकर लगभग राख में तब्दील हो चुकी थी। दुकान के अंदर की हालत देखकर मालिक बेहद दुखी नजर आया, जिसे स्थानीय लोगों ने दिलासा दिया।
प्रारंभिक जानकारी में आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार तड़के सुबह 4 बजे बीजी रोड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे भी विद्युत मीटर में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद एक कपड़ा गोदाम पूरी तरह जल गई थी। जबकि आसपास की दुकानों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था। इस तरह 24 घंटों में शॉर्ट सर्किट से आगजनी का दूसरा मामला सामने आने के बाद दुकानदार सतर्क हो गए हैं और अब दुकानों की वायरिंग चेक करवाने की प्रक्रिया शुरु दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।