{"_id":"672c80e5fd58cc32770ac6de","slug":"minor-girl-made-victim-of-lust-on-the-pretext-of-returning-rs-100-condition-critical-guna-news-c-1-1-noi1226-2291072-2024-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: 100 रुपये लौटाने के बहाने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, गंभीर हालत में भोपाल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: 100 रुपये लौटाने के बहाने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, गंभीर हालत में भोपाल में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Thu, 07 Nov 2024 04:17 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के गुना जिले के अंतर्गत आने वाले म्याना थाना के उमरी चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात शख्स ने 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया, वहीं बालिका की हालात गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता और उसकी मां मक्का की फसल बेचने बाजार गई थी। मक्का बेचने के बाद ग्राहक बनके एक व्यक्ति महिला के पास आया और कहा कि मैंने जो मक्का खरीदी थी उसमें 100 रुपये कम दिए थे। तुम्हारी बच्ची को मेरे साथ भेज दो तो मैं उसे दे दूंगा। यह कहकर मासूम को अपने साथ मोटरसाइकल पर ले गया और पैसे देने के बहाने जंगल में ले जाकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला। देर शाम तक जब पीड़िता घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी खबर स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सिरसी पुलिस ने उमरी पुलिस को अवगत कराया और दोनों थानों की पुलिस टीम ने जंगल में तलाशी शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद जंगल मे पुलिस को पीड़िता गंभीर हालत में मिली। जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस आरोपी की तलाश में सघनता से जुटी हुई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।