{"_id":"67600e8f9686c1f12d06d15f","slug":"fire-on-jaymala-stage-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2421951-2024-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: दूल्हा-दुल्हन पहनाने वाले थे एक दूसरे को वरमाला, तभी स्टेज पर लगी आग, जान बचाकर भागे दोनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: दूल्हा-दुल्हन पहनाने वाले थे एक दूसरे को वरमाला, तभी स्टेज पर लगी आग, जान बचाकर भागे दोनों
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Mon, 16 Dec 2024 05:19 PM IST
आलीशान होटल शॉन एलिज़े में गत रात उस समय वक्त अफरा तफरी की स्थिति बन गई, जब जयमाला के कार्यक्रम के दौरान अचानक आग भड़क उठी। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जब जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था कि इसी बीच जश्न के तौर पर जलाए गए स्पार्कल की वजह से आग भड़क उठी। जयमाला के स्टेज पर आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गई हालत यह थी कि दूल्हा दुल्हन अपनी जान बचाकर भागते नजर आए।
आसपास मौजूद लोगों ने अपने तरीके से आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच होटल प्रबंधन की ओर से भी आग बुझाने के साधनों का इस्तेमाल किया गया। इससे कुछ ही देर में आग पर काबू पाया जा सका। जयमाला के दौरान भड़की आग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें होटल शॉन एलिज़े के अंदर जयमाला के स्टेज पर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और उसे बुझाते हुए कर्मचारी और मेहमान नजर आ रहे हैं। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़े अग्नि हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। अग्नि हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन तसल्ली की बात यह थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण दूल्हा दुल्हन को भी स्टेट से भागना पड़ा। जयमाला के दौरान उत्साह में की गई लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।