{"_id":"6702a6ef412998404101ac70","slug":"bohra-community-celebrated-sayyedna-sahebs-milad-burhani-band-took-out-a-procession-playing-patriotic-music-gave-congratulations-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2187520-2024-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP: बोहरा समाज ने मनाई सैय्यदना साहब की मिलाद, बुरहानी बैंड ने देशभक्ति संगीत बजाते निकाला जुलूस, दी मुबारकबाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: बोहरा समाज ने मनाई सैय्यदना साहब की मिलाद, बुरहानी बैंड ने देशभक्ति संगीत बजाते निकाला जुलूस, दी मुबारकबाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 06 Oct 2024 09:12 PM IST
खंडवा नगर में बोहरा समाज ने अपने धर्मगुरु की मिलाद मनाते हुए नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला। दरअसल रविवार को बोहरा समाज के सैय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन और सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन की सालगिरह मुबारक का दिन था। जिसके चलते शहर की अंजुमने हातिमी जमात कमेटी के द्वारा इस जुलूस का आयोजन किया गया था, जिसमें समाज के पुरुष वर्ग के लोग सफेद पारंपरिक कपड़े पहने निकले, तो वहीं इस जुलूस में सबसे पहले हाथों में समाज का ध्वज लिए घुड़सवार वर्ग चल रहा था।
जिसके ठीक बाद सफेद ड्रेस पहने बुरहानी बैंड के जवान थे, जोकि पूरे रास्ते में बैंड की धुन पर देशभक्ति के गीत बजा रहे थे। इसके बाद समाज के नन्हे मुन्ने बच्चे हाथों में झंडा लिए चल रहे थे, तो वहीं कुछ बच्चे बग्गियों पर भी सवार थे। इनमें से कुछ बच्चे हाथों में बैनर लिए हुए थे, जिन पर लिखा था वतन से मोहब्बत इमान का हिस्सा है। इसके बाद बोहरा समाज के स्काउट गाइड के जवान थे जो अपनी खाकी ड्रेस पहने अनुशासित अंदाज में जुलूस में चल रहे थे। जुलूस के दौरान जगह-जगह समाज जन मिठाई चॉकलेट और शरबत से समाज के लोगों का स्वागत कर रहे थे, तो वहीं बच्चों ने जुलूस के दौरान समाज के आमिल साहब से भी दुआएं लीं।
वहीं समाजजन अब्दुल कादिर सैफी ने बताया कि सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की मिलाद मुबारक का जुलूस निकाला जा रहा है। इसमें इममुज्जमान की मिलाद है और इसी के लिए आज बोहरा समाज के हम लोग यह जुलूस निकाल रहे हैं, जिसमें हम दुआ करते हैं कि खंडवा शहर में अमन सलामत रहे और हमारे शहर में सब खुश और खुर्रम सलामत रहे। यहां के सभी धर्म और अलग-अलग समाज मिलजुल कर एक साथ रहें।
हमारे सैयदना साहब भी हम लोगों को एक ही पैगाम देते हैं कि आप लोग जिस शहर में भी रहते हो, उस शहर में अमन और शांति बनाए रखें। यही बोहरा समाज का भी उद्देश्य है और इसीलिए जुलूस भी हम शांति और सद्भाव से निकाल रहे हैं। वहीं आज जो जुलूस निकाला है, इसमें बड़ी तादाद में समाज जन शामिल हुए हैं, जिसमें बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्ग सभी मौजूद रहे। इनमें हैदरया मदरसे के बच्चे भी शामिल थे, जिनके साथ तलबा कमेटी है और बुरहानी स्काउट गाइड का बैंड है और बुरहानी गार्ड्स भी हैं जो जुलूस में सहायता कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।