दीपावली के मौके पर रविवार को अमरपाटन थाना क्षेत्र के लंका मैदान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पटाखों की अस्थायी दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। चंद ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते चार दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। मौके पर धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते पटाखे जलकर खाक हो गए।
40 से अधिक दुकानें लगी थीं अस्थायी रूप से
दीपावली पर्व के अवसर पर अमरपाटन के लंका मैदान में प्रशासन की अनुमति से करीब 40 अस्थायी पटाखा दुकानें लगाई गई थीं। दोपहर के समय ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी थी, तभी अचानक एक दुकान से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। तेज आवाज के साथ पटाखों में हुए विस्फोटों से स्थिति और भयावह हो गई।
दमकल विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फायर कर्मियों को भी काफी देर तक पास पहुंचने में कठिनाई हुई। समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रशासनिक अमला मौके पर
घटना की जानकारी लगते ही अमरपाटन थाना प्रभारी, एसडीओपी (SDOP), तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी ने हालात का जायजा लिया और दुकानदारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: बच्चों की मौत के पीछे श्रीसन फार्मा का बड़ा फर्जीवाड़ा, SIT जांच में केमिकल एनालिस्ट ने खोले राज
लाखों रुपये का सामान जलकर खाक
घटनास्थल पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि प्रत्येक दुकान में हजारों रुपये के पटाखे रखे हुए थे। अचानक लगी आग में लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आर्थिक नुकसान भारी बताया जा रहा है।
जांच में जुटा प्रशासन
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक अनुमान है कि किसी पटाखे से निकली चिंगारी या बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है जिससे मामला सामने आ पाएगा और विस्फोट का कारण भी स्पष्ट होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल नागर ने बताया कि घटना का कारण अज्ञात है और जिससे यह घटना घटित हुई है हालांकि पटाखों के चार दुकानों में आगजनी की घटना हुई है जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है घटना को समय रहते काबू पा लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।