Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
MP Weather Today: Rain warning issued again in these districts of MP, cold will increase from this day
{"_id":"6905bc109e9209e3d7048aee","slug":"mp-weather-today-rain-warning-issued-again-in-these-districts-of-mp-cold-will-increase-from-this-day-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today : एमपी में इन जिलों में फिर बारिश की चेतावनी जारी, इस दिन से बढ़ेगी ठंडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today : एमपी में इन जिलों में फिर बारिश की चेतावनी जारी, इस दिन से बढ़ेगी ठंडी
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Sat, 01 Nov 2025 01:24 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश में पिछले एक दशक से नवंबर का महीना सिर्फ ठंड नहीं, बल्कि बारिश भी लेकर आता है। इस बार भी मौसम का रुख कुछ ऐसा ही रहने वाला है। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। तीन सक्रिय सिस्टमों के असर से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को बारिश और ठंड दोनों का असर रहा। भोपाल में शाम को बूंदाबांदी हुई। वहीं, धार, गुना, इंदौर, उज्जैन, खजुराहो, मंडला सागर, सीधी, उमरिया में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को जारी चेतावनी के अनुसार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी जिलों में अगले 24 घंटों में चार से साढ़े चार इंच तक वर्षा हो सकती है। वहीं, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, श्योपुर, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा। राजधानी भोपाल में दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम के समय हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह में वर्षा का दौर जारी रहेगा, जबकि दूसरे सप्ताह से उत्तरी हवाएं सक्रिय होने लगेंगी, जिससे ठिठुरन में बढ़ोतरी होगी। इस बार फरवरी तक ठंड का असर बना रह सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि 2010 के बाद यह सबसे ठंडी सर्दी हो सकती है। साथ ही सामान्य से अधिक बारिश की भी संभावना जताई गई है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ और ‘ला नीना’ परिस्थितियां सक्रिय होंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।