Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
When his wedding leave was cancelled, Air Force soldier Mohit took seven vows and left to serve the country
{"_id":"681e2e8abc24f99a70001a08","slug":"when-his-wedding-leave-was-cancelled-air-force-soldier-mohit-took-the-seven-vows-and-left-to-serve-the-country-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2928300-2025-05-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: शादी की छुट्टी रद्द हुई तो सात फेरे लेकर देश सेवा के लिए रवाना हो गए वायु सैनिक मोहित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: शादी की छुट्टी रद्द हुई तो सात फेरे लेकर देश सेवा के लिए रवाना हो गए वायु सैनिक मोहित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 09 May 2025 11:20 PM IST
पहलगाम हमले के बाद से ही सीमा पर तनाव है। इस बीच सैनिकों की बहादुरी के किस्से सामने आ रहे हैं। राजगढ़ जिले के वायुसैनिक की कहानी दिल को छू लेने वाली है। दिल्ली के पास ईसापुर एयरफोर्स स्टेशन में तैनात वायुसैनिक मोहित राठौर की गुरुवार को शादी हुई।
कुरवार के मैरिज गार्डन में अपनी होने वाली पत्नी के साथ पहली बार सेहरा बांधकर लग्न सगाई के लिए बैठे तब तक पत्नी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था। शादी के बाद ही वह रवाना हो जाएंगे। दरअसल वार्ड-15 निवासी महेश राठौर की किराना दुकान है। बेटा मोहित राठौर छह साल से वायुसेना में हैं, अभी कॉर्पोरल के पद पर हैं। मोहित अपनी शादी के लिए 17 अप्रैल से 15 मई तक ईसापुर एयरफोर्स स्टेशन से छुट्टी लेकर कुरावर आए। सीमा पर तनाव को देखते हुए सैनिकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। मोहित को शादी के एक दिन पहले बुधवार को फोन आया कि आपकी छुट्टी कैंसिल हो गई है, तुरंत आ जाएं। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि गुरुवार को शादी है, तब उन्हें शनिवार तक की मोहलत मिली है। अब वे शादी के तुरंत बाद ड्यूटी के लिए रवाना हो गए हैं। उनका कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में देश की रक्षा करना ही सबसे पहला कर्त्तव्य है।
जानकारी के मुताबिक मोहित का रिश्ता राजगढ़ जिले के ही लसूड़िया रामनाथ निवासी गोपाल राठौर की पुत्री वंदना से तय हुआ है। गुरुवार देर रात सात फेरे और पाणिग्रहण संस्कार हुआ। उसके बाद मोहित की रवानगी का सिलसिला शुरू हो गया। मोहित के सुसर ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे होने वाले दामाद शादी के तुरंत बाद देश की रक्षा के लिए जा रहे हैं। हमारे लिए देश सबसे पहले है। हालाकि उन्होंने रस्में पूरी होने तक बेटी को यह बात नहीं बताने का निर्णय लिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।