दीपोत्सव के दौरान दुनिया में लाखों रुपये के नोटों से सजावट के लिए प्रसिद्ध रतलाम के माणकचौक स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर के साथ ही इस साल पहली बार कालिका माता मंदिर क्षेत्र में स्थित श्री महालक्ष्मीनारायण मंदिर पर भी लाखों रुपयों के नोटों की लड़ियों से सजावट की गई है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
श्री महालक्ष्मीनारायण मंदिर में 200 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा रुपये जमा कराए गए हैं। श्रद्धालुओं ने 20, 20, 50, 100 व 500 रुपये के नोटों की गड्डियां जमा कराई हैं। इन नोटों को लड़ियों में बदलकर मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है। धनतेरस 18 अक्टूबर से दीपावली तक सजावट की जाएगी तथा प्रतिदिन रात नौ बजे आरती की जाएगी।
मंदिर के पुजारी पंडित दीपक व्यास ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि कुछ भक्त पिछले दस वर्षों से रुपए लेकर आते हैं, जिन्हें हम वैसे ही अंदर जमा कर देते थे। लेकिन भक्तों का आग्रह था कि नोटों का श्रृंगार मालाओं और गुलदस्तों के रूप में किया जाए। दीपावली का भव्य त्योहार है, उसमें ऐसा लगना चाहिए कि धनसंपदा से महालक्ष्मी विराजमान हैं। जैसा हमारे पुराणों में कहा गया है कि महालक्ष्मीजी का जो स्वरूप है, वह वैसा ही दिखना चाहिए। उसी के लिए हमारा उद्देश्य रहा है कि भक्त जो नोट लेकर आ रहे हैं, उन नोटों को मालाओं और गुलदस्तों के रूप में सजाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- MP AQI: दीपावली से पहले बिगड़ने लगी प्रदेश की हवा, भोपाल-ग्वालियर में AQI 175 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल
पांच हजार नोटों की लड़ियां बन चुकी हैं, अनुमान के अनुसार 35 से 40 लाख रुपये का श्रृंगार हो चुका है। जो भक्त नोट लेकर आ रहे हैं, उन्हें रसीद दी जा रही है। आधार कार्ड की प्रति और मोबाइल नंबर लिए जा रहे हैं। दीपावली तक श्रृंगार पूरा कर लिया जाएगा। भाई दूज से भक्तों को उनके नोट वापस किए जाएंगे।