शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए बेखौफ बदमाशों ने शिल्पी प्लाजा इलाके में दिनदहाड़े तांडव मचाया। भरे-पूरे बाजार में बाइक सवार युवकों ने महज कुछ ही मिनटों में करीब 500 मीटर के दायरे में खड़े पांच वाहनों के कांच तोड़ दिए। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों व राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया।
बाइक सवार युवकों ने वाहनों को बनाया निशाना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर आए और रास्ते में खड़े वाहनों को निशाना बनाते चले गए। बदमाशों ने बिना किसी डर के एक के बाद एक कारों और अन्य वाहनों के शीशे तोड़े। लोग विरोध करने या समझ पाते उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान बाजार में मौजूद लोग सहमे हुए नजर आए और कुछ देर के लिए पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया।
'आरोपियों की होगी जल्द गिरफ्तारी'
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
लकड़ी लेने गये वृद्ध किसान पर भालू फैमली का हमला, डेथ स्टंट कर बचाई जान
स्थानीय लोग और व्यापारियों में आक्रोश
इस घटना के बाद शिल्पी प्लाजा क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में इस तरह की वारदात होना पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। व्यापारियों ने मांग की है कि बाजार क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।