शुजालपुर सिटी इलाके में शनिवार और रविवार की रात के बीच एक दुकान में चोरी हो गई। यह घटना रायकनपुरा चौराहे के पास पालिका बाजार में बनी अस्थायी दुकानों में हुई। चोरी आदर्श टेलर्स की दुकान में हुई, जो उत्तम खींची हार्डवेयर के सामने है। दुकान मालिक जुनैद पिता असलम खां जब सुबह दुकान पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दुकानदार ने बताया कि दुकान से करीब 8,500 रुपये नकद और कुछ सामान चोरी हुआ है।
सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। खास बात यह है कि बीते एक हफ्ते में मंडी क्षेत्र में 12 जगहों पर चोरी हो चुकी है, लेकिन किसी भी केस में पुलिस अब तक चोरों को पकड़ नहीं सकी है। जिस दुकान में ताजा चोरी हुई, वह पुलिस की नाइट गश्त प्वाइंट से सिर्फ 50 मीटर दूर है। इसके बावजूद चोरी हो जाना, पुलिस की निगरानी पर सवाल खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़ें: 45 साल की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बेहोश मिली, अंदरूनी अंग बाहर पड़े थे, कुछ देर बात मौत; यह भी आशंका
लगातार चोरियों से लोग डरे, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इलाके में बार बार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। रात के समय पुलिस की गश्त जरूर होती है, लेकिन इसके बावजूद चोर आसानी से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस चुप बैठी है। ऐसे में पुलिस को अपनी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए और जो चोरियां हुई हैं, उनके आरोपियों को जल्द पकड़कर चोरी गया सामान वापस लाना चाहिए। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।