Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh News: Congress held protest and peace march against Union Home Minister
{"_id":"676a85e8686096bc750fc1ff","slug":"congress-held-protest-and-peace-march-against-union-home-minister-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2449417-2024-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: विधायक यादवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया विरोध, शाह के बयान को लेकर सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: विधायक यादवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया विरोध, शाह के बयान को लेकर सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 24 Dec 2024 07:00 PM IST
Link Copied
जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को टीकमगढ़ शहर के अंबेडकर चौराहे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में हुआ, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शन के बाद शांति मार्च निकालकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने यह प्रदर्शन आयोजित किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जब तक अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा।
जब तक माफी नहीं, विरोध जारी रहेगा
अंबेडकर चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगते, तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा।" उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कांग्रेस ने अंबेडकर चौराहे पर प्रदर्शन किया था।
शांति मार्च निकाल कर ज्ञापन सौंपा
कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में अंबेडकर चौराहे से शांति मार्च निकाला गया। यह मार्च अस्पताल चौराहे से होते हुए टीकमगढ़ कलेक्टरेट पहुंचा। वहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि राहुल गांधी पर फर्जी तरीके से दर्ज की गई एफआईआर को तत्काल समाप्त किया जाए।
अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि संविधान और डॉ. अंबेडकर का अपमान कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस विरोध प्रदर्शन ने टीकमगढ़ में राजनीतिक सरगर्मियों को बढ़ा दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे और अमित शाह को माफी मांगने के लिए मजबूर करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।