शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर की तीन नकाबपोशों ने जमकर धुनाई कर दी। घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर का आरोप है कि बदमाश उनका मोबाइल फोन छीन कर ले गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
शहर में बदमाश बेखौफ आतंक मचा रहे हैं। शहर के बीचों बीच बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ दंत चिकित्सक डॉ. सतेंद्र कौरव के साथ तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े अस्पताल के अंदर चेंबर में घुसकर जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अज्ञात नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
दरअसल निवाड़ी शहर के बीचों बीच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र कौरव पर उनके चेंबर में घुसकर मारपीट कर दी। बदमाशों के हमले में डॉक्टर कौरव के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। साथ ही सिर और आंख में गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें-
पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार पर आपत्ति क्यों? जानें क्या बोले कंप्यूटर बाबा; इस रोल के लिए बताया सही
जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों से पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले अस्पताल में घुसकर डॉक्टर कौरव का कमरा तलाशा और फिर अपने अन्य साथियों को अंदर बुलाकर चेंबर का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद तीनों ने लात और घूंसे से बुरी तरह मारपीट कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने चेहरे पर तौलिया बांधकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में तीनों बदमाश अस्पताल में घूमते नजर आ रहे हैं। शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े हुई इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के दौरान सैकड़ों मरीज और कर्मचारी अस्पताल में मौजूद थे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
निवाड़ी पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं उपचार के लिए डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया है।