टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने सोमवार दोपहर टीकमगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में एक हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल की रात्रि को पुलिस थाना जतारा के अंतर्गत आने वाले उदयपुरा गांव में तुलाराम प्रजापति की हत्या कर दी गई थी। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हत्याकांड के खुलासे के लिए सात टीमों का गठन किया गया था और अज्ञात आरोपियों पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अब पुलिस ने तुलाराम की हत्या के आरोप में उसके सगे भाई और भतीजे को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें:
शहडोल में दर्दनाक हादसा, बाइक से टक्कर के बाद पलटी पिकअप, पांच बारातियों की मौत, 20 घायल; पांच गंभीर
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि मृतक तुलाराम प्रजापति चरित्रहीन व्यक्ति था। उसने अपनी बहू के साथ छेड़छाड़ की थी। बहू ने इसकी शिकायत अपने पति और ससुर सियाराम से की। इसके बाद दोनों ने योजना बनाकर सोते समय सब्बल से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहे का सब्बल भी बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें:
प्रेम विवाह कर जिसे पढ़ाया क्या वो पत्नी जज के साथ रह रही? महिला और युवक के जज पर गंभीर आरोप; जानें मामला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी उठाया था मामला
टीकमगढ़ प्रवास पर आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मामले को उठाया था। उन्होंने मृतक की पत्नी को मंच पर बुलाकर जतारा पुलिस थाना प्रभारी को कॉल कर मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही थी। ऐसा नहीं होने पर उन्हों थाने का घेराव करने की चेतावनी भी दी थी।