निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में देर शाम प्रेम-प्रसंग को लेकर सड़क पर हंगामा मच गया। एक युवती सड़क के बीच बैठकर फूट-फूटकर रो रही थी और बार-बार यह कह रही थी, “दीपक को बुला दो, वह थाने में है, मुझे उससे मिला दो।” युवती के इस हंगामे के कारण कुछ ही देर में सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई और आसपास राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग युवती से पूछते रहे कि दीपक कौन है और वह कहां की रहने वाली है। युवती ने रोते-बिलखते बताया कि वह पिछले नौ माह से दीपक के साथ है और उससे मिलने की बेहद इच्छा रखती है।
पुलिस जांच में पता चला कि हंगामा कर रही युवती का नाम पूजा पाल है, जो दीपक पाल नामक युवक से प्रेम करती है। दोनों ही निवाड़ी जिले के निवासी हैं। दीपक भोपाल के एक होटल में काम करता है। बताया गया कि आज वह भोपाल से अपनी प्रेमिका पूजा के साथ पृथ्वीपुर आया था, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दीपक पूजा को मौके पर छोड़कर चला गया।
ये भी पढ़ें- MP News: वन परिक्षेत्र में कैसे हो गई बाघिन की मौत, सघन जांच में जुटा विभाग; वन्यजीव सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल?
इसके बाद पूजा ने दीपक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला तो उसने सड़क पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में दीपक भी थाने पहुंचा और पूजा को अपने साथ ले गया। पुलिस ने दोनों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह का सार्वजनिक हंगामा न करें और फिर उन्हें थाने से जाने दिया। फिलहाल, मामले में किसी कानूनी कार्रवाई की गई है।