{"_id":"692ef3d7fa9a4668950d97af","slug":"akhara-parishad-president-said-rama-dal-akhara-parishad-no-justification-no-right-simhastha-meetings-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3692950-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: सिंहस्थ से पहले अखाड़ों में विवाद, वैष्णव संतों ने बनाया ‘रामादल’, क्या बोले रविंद्रपुरी महाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: सिंहस्थ से पहले अखाड़ों में विवाद, वैष्णव संतों ने बनाया ‘रामादल’, क्या बोले रविंद्रपुरी महाराज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 02 Dec 2025 09:21 PM IST
धार्मिक नगरी उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ के पहले स्थानीय अखाड़ा परिषद को भंग किए जाने पर शैव और वैष्णव दोनों ही संप्रदायों के बीच जैसे फाड़ हो चुकी है। वैष्णव अखाड़े के साधु संतों ने स्थानीय अखाड़ा परिषद भंग किए जाने से नाराज होकर 'रामादल' का गठन कर लिया है, जिसमें मार्गदर्शक के साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव को जिम्मेदारी दे दी गई है। वैष्णव अखाड़े के संत अब रामा दल के माध्यम से ही हर प्रकार के कार्यों में सहभागिता करने की बात कह रहे हैं।
वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने यह साफतौर पर कह दिया है कि स्थानीय स्तर पर गठित रामादल का कोई औचित्य नहीं है। सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर जो भी बैठक होगी उसमें अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र दास महाराज, सचिव और महंत ही बैठक में शामिल हो सकते हैं। रामा दल के लोग भले ही यह कह रहे हैं कि वह हमारे साथ किसी बैठक में नहीं बैठेंगे, लेकिन वह शायद यह नहीं जानते कि वह इस लायक ही नहीं है कि वे हमारे साथ बैठ सकें। इस प्रकार के आश्रम धारी संगठनों को सिंहस्थ की महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होने का कोई अधिकार ही नहीं है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज ने रामादल को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि रामादल का एक भी सदस्य सिंहस्थ की होने वाली बैठकों में शामिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को सुचारु रखने के लिए सभी निर्णय साधु-संतों की सहमति और राष्ट्रीय नेतृत्व के माध्यम से ही निर्णय लिए जाएंगे। कुल मिलाकर रामादल अखाड़े का सिंहस्थ की तैयारियों में किसी भी तरह के हस्तक्षेप पर रोक रहेगी।
मुख्यमंत्री, मेला अधिकारी और कलेक्टर से करेंगे शिकायत
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि जल्द ही इस बात से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन कलेक्टर और मेला अधिकारी से चर्चा करेंगे कि सिंहस्थ को लेकर जो भी चर्चा की जाए उसमें सिर्फ और सिर्फ केवल 13 अखाड़ों और राष्ट्रीय नेतृत्व को ही शामिल किया जाए। स्थानीय तौर पर किसी भी संत को सिंहस्थ से जुड़ी जानकारी न दी जाए और न ही उनसे कोई विचार विमर्श किया जाए।
अखाड़ों की जमीन अपने नाम पर करवाना सरासर गलत, कार्रवाई करवाउंगा
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने एक बड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुछ संप्रदाय के महंतों ने अखाड़े की जमीन अपने निजी नामों से कर ली है, उनकी जांच के लिए जल्द ही पत्र लिखा जाएगा। पुरी महाराज का कहना है कि अखाड़े की जमीन रजिस्टर्ड अखाड़े के नाम से ही होनी चाहिए, न कि किसी निजी महंत के नाम से। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते ऐसे लोग अपनी गलती सुधार ले वरना कार्रवाई जरूर की जाएगी।
वैष्णव अखाड़ों ने बनाया रामादल अखाड़ा परिषद
स्थानीय अखाड़ा परिषद से शैव अखाड़ों से जुड़े पदाधिकारियों के इस्तीफे और परिषद के भंग होने के बाद वैष्णव अखाड़ों ने अपना अलग रामा दल अखाड़ा परिषद नामक संगठन बना लिया है। बीते दिनों मंगलनाथ रोड स्थित श्री पंच रामानंदीय निर्मोही अखाड़े में तीनों वैष्णव अणियों की बैठक में निर्मोही अणि अखाड़ा, दिगंबर अणि अखाड़ा और निर्वाणी अणि अखाड़ा के महंतों और महामंडलेश्वरों ने भाग लिया। जिसमें रामादल अखाड़ा परिषद का गठन किया गया। बैठक में मौजूद संतों ने घोषणा की कि अब सिंहस्थ से जुड़े किसी भी मुद्दे पर वे शासन-प्रशासन से इसी नए संगठन के जरिए बात करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।