Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
Meerut: Adequate arrangements are being made for cattle in the government livestock and agriculture project, action will be taken against negligence
{"_id":"692eb9a0f9d3a599160d12fe","slug":"video-meerut-adequate-arrangements-are-being-made-for-cattle-in-the-government-livestock-and-agriculture-project-action-will-be-taken-against-negligence-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में गोवंश के लिए हो रही पर्याप्त व्यवस्थाएं, लापरवाही पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में गोवंश के लिए हो रही पर्याप्त व्यवस्थाएं, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मेरठ से सटे हस्तिनापुर कस्बे में मौजूद पशुपालन विभाग द्वारा संचालित करीब 1200 एकड़ भूमि में राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र संचालित किया जा रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। अब शासन के निर्देश के बाद व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है। अब यहां मौजूद गोवंश के लिए लगातार हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है। प्रबंधक अर्जुन सिंह ने बताया कि शासन हस्तिनापुर कस्बे में पशुपालन विभाग की लगभग 1200 एकड़ भूमि पर संचालित राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रमुख सचिव द्वारा विशेष निर्देश दिए जाने के बाद अब यहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं।
प्रबंधक अर्जुन सिंह ने बताया कि शासन का साफ निर्देश है कि गोवंश के लिए हरे चारे एवं सभी जरूरी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो। सर्दी को देखते हुए सूखे चारे के साथ हरे चारे की नियमित कटिंग की जा रही है, ताकि पशुओं को खाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसके अलावा प्रक्षेत्र की कृषि भूमि में भी गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में चारे की बुवाई की गई है, जिससे यहां मौजूद सभी पशुओं को भरपूर चारा उपलब्ध हो सके। निर्देश है कि गोवंश के लिए हरा चारा और पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाए इसलिए सर्दी के मौसम को देखते हुए सूखे चारे में हरे चारे की कटिंग की जा रही है जिससे गौवंश को खाने में कोई परेशानी ना हो। और यहां पर मौजूद कृषि भूमि में भी गोवंश के लिए चारे की पर्याप्त मात्रा में बुवाई की गई है जिससे यहां पर मौजूद पशुओं को भरपूर चारा मिल रहा हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।