उज्जैन के नागदा में एक युवक को पुलिस के खिलाफ इंस्टाग्राम पर रील बनाना महंगा पड़ गया। युवक ने अपनी रील मे पुलिस को दिखाते हुए कहा था कि जितनी तुम्हारी सैलरी नही है, उतने रुपए तो हम वकील को दे देते हैं। रील वायरल हुई, तो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एमजी रोड होते हुए गर्ल्स स्कूल तक उसका जुलूस निकाला गया।
रीलबाजी ने पकड़ा तूल
सोशल मीडिया पर रील बनाकर पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ा। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उज्जैन जिले की नागदा तहसील के सुभाष मार्ग निवासी मयूर पिता रामजीलाल मकवाना (30) ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड की थी।
रील में उसने खुद को हीरो की तरह पेश किया और पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे समाज में गलत संदेश तो गया ही, साथ ही सामाजिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना भी थी। जिसके चलते पुलिस ने मयूर मकवान को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।
ऐसे करने वालों को छोड़ेंगे नहीं-पुलिस
वहीं, इस मुद्दे पर पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें- Ujjain: बाबा महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश को लेकर इंदौर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए अब किसे मिलेगी एंट्री?
लोगों ने की सराहना
पुलिस ने मकवाना को उसके क्षेत्र से लेकर मुख्य बाजार तक जुलूस निकालकर घुमाया। पुलिस के अनुसार, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर ही समाज में कानून का डर बनाए रखा जा सकता है। आमजन ने भी इस कदम की सराहना करते हुए प्रशासन से अपील की कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें- Maratha Quota Protest: मराठा आरक्षण आंदोलन पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, मनोज जरांगे को दिया झटका