{"_id":"693d31bb434f1faccc02c49f","slug":"tiger-found-dead-under-suspicious-circumstances-in-chandia-forest-range-umaria-umaria-news-c-1-1-noi1225-3729739-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Umaria News: चंदिया के जंगल में बाघ की संदिग्ध मौत, कथली नदी के किनारे मिला शव, वन विभाग अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: चंदिया के जंगल में बाघ की संदिग्ध मौत, कथली नदी के किनारे मिला शव, वन विभाग अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Sat, 13 Dec 2025 03:19 PM IST
उमरिया जिले के सामान्य वन मंडल अंतर्गत चंदिया वन परिक्षेत्र में शनिवार को एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह मामला उस समय सामने आया, जब क्षेत्र में नियमित बाघ गणना का कार्य चल रहा था। जंगल के आरएफ 10 क्षेत्र में कथली नदी के किनारे बाघ का शव दिखाई देने के बाद तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। जिला वन अधिकारी विवेक सिंह के निर्देशन में एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी सहित चंदिया वन परिक्षेत्र का अमला जांच में जुट गया है। प्रारंभिक तौर पर बाघ की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है, इसलिए किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।
घटनास्थल के आसपास रस्सियों से घेराबंदी की गई है, ताकि साक्ष्य सुरक्षित रखे जा सकें। साथ ही जंगल में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। वन विभाग ने जांच को और मजबूत बनाने के लिए डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया है, जो आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के संकेत तलाश रहा है। जांच के दौरान घटनास्थल के पास से गुजर रही बिजली लाइन की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं करंट लगने या अन्य तकनीकी कारणों से तो यह घटना नहीं हुई। हालांकि, अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या आपराधिक गतिविधि सामने आती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। चंदिया वन परिक्षेत्र बाघों की मौजूदगी के लिए जाना जाता है और ऐसे में इस तरह की घटना वन्यजीव संरक्षण पर गंभीर सवाल खड़े करती है। वन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।