विदिशा जिले में नाबालिग बालिकाओं की सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में है। बीते एक महीने के भीतर जिले में छेड़छाड़ की यह तीसरी घटना दर्ज की गई है, जिससे अभिभावकों में भी चिंता का माहौल है। पुलिस लगातार ऐसी शिकायतों पर तुरंत और सख्त कदम उठाने का दावा कर रही है।
ताजा मामला कुरवाई के अंतर्गत आने वाली पठारी तहसील का है, जहां कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दो युवकों ने रास्ते में छेड़खानी की। छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान राजेश साहू और वीरू रैकवार के रूप में की।
ये भी पढ़ें- Tikamgarh News: कॉलेज प्राचार्य डॉ. जैन से मारपीट के मामले पर एक्शन, कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस के तेवर सख्त
शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और गंभीरता दिखाते हुए बीच बाजार में उनका जुलूस निकलते हुए थाने तक ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए और आरोपी घटना से पहले ही भय महसूस करें।