Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Sukhbir Singh Badal held an emergency meeting in Moga, targeted the AAP government
{"_id":"6870f07ce35b177f6f0eb995","slug":"video-sukhbir-singh-badal-held-an-emergency-meeting-in-moga-targeted-the-aap-government-2025-07-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा में सुखबीर सिंह बादल की आपात बैठक, AAP सरकार पर साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा में सुखबीर सिंह बादल की आपात बैठक, AAP सरकार पर साधा निशाना
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने 2027 की पंजाब विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर मोगा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक आपात बैठक की। इस बैठक में मोगा जिले के चारों हलकों से अकाली दल की समूह लीडरशिप और कार्यकर्ता शामिल हुए। मीडिया को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने मौजूदा आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "पंजाब में आम आदमी की सरकार नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की गुंडागर्दी की सरकार है।" उन्होंने मोगा में एक डॉक्टर और अबोहर में एक कपड़ा व्यापारी की दिन-दिहाड़े हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आए दिन व्यापारियों पर हमले हो रहे हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। सुखबीर बादल ने AAP सरकार पर दिल्ली से हारे हुए मंत्रियों को पंजाब में लाने और पंजाब की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हम जमीन कब्जे की इन कोशिशों का सख्त विरोध करेंगे और इसे बिल्कुल नहीं होने देंगे।" उन्होंने दावा किया कि 2027 में शिरोमणि अकाली दल पंजाब में सरकार बनाएगी, क्योंकि यह एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब की जनता के हितों के लिए काम करती है। सुखबीर ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर 2027 के लिए तैयारियां शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि अकाली दल ने सबसे पहले धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के खिलाफ कानून बनाया था, लेकिन मौजूदा सरकार दोषियों को पकड़ने के बजाय ड्रामा कर रही है। सुखबीर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "पंजाब की जनता के लिए एकजुट होकर काम करें, ताकि 2027 में हम मजबूत सरकार बना सकें।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।