अलवर में पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे अखेंपूरा और ब्रह्मचारी मोहल्ला के वार्डवासियों का गुस्सा आखिरकार आज मंगलवार को फूट पड़ा। लंबे समय से बोरिंग की मांग कर रहे स्थानीय निवासियों ने अलवर-राजगढ़ मार्ग स्थित मिनी सचिवालय गेट पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गया। प्रशासन ने मार्ग डायवर्ट कर वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला, लेकिन उससे भी कोई असर नहीं पड़ा तो पुलिस को बल प्रयोग कर इन लोगों को खदेड़ना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल थे, जिन्होंने सड़क पर बैठकर और लेटकर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि पानी की समस्या को लेकर वे कई बार जलदाय विभाग के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे अपनी परेशानी विधायक, मंत्री और जनसुनवाई मंचों पर भी रख चुके हैं, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पढ़ें: सेलिब्रेशन मॉल के पीछे हुआ हादसा, शॉर्ट सर्किट के कारण खिलौनों की दुकान में फैली भीषण आग
गुस्साई महिलाओं ने भावुक होकर कहा कि अगर सरकार पानी की व्यवस्था नहीं कर सकती तो उन्हें मौत दे दे, क्योंकि तिल-तिल कर जीने से अच्छा है कि एक बार ही जान चली जाए। करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा, लेकिन जलदाय विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जलदाय विभाग तो इन लोगों को पिछले कई दिनों से झांसे दे रहा है और ये लोग पिछले दो महीने से पानी के लिए रो रहे है। इन लोगों को बोरिंग का आश्वासन दिया जाता तो कभी जल्दी पानी की सप्लाई का, लेकिन पानी अभी तक नहीं मिला।