Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar: Police Parades Criminals on Streets, took out those who fired bullets on the streets
{"_id":"679c5750e4a7f0fb1b0453d1","slug":"police-took-out-a-foot-procession-of-those-who-fired-the-bullets-alwar-news-c-1-1-noi1339-2576610-2025-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar : पुलिस ने निकाली अपराधियों की परेड, गोली चलाने वालों को सड़कों पर घुमाया, आमजन के बीच विश्वास का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar : पुलिस ने निकाली अपराधियों की परेड, गोली चलाने वालों को सड़कों पर घुमाया, आमजन के बीच विश्वास का संदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Fri, 31 Jan 2025 01:34 PM IST
अलवर पुलिस ने अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास के नारे को सार्थक करते हुए शहर में गोली चलाने के आरोपियों तार मोहम्मद और दीपक शर्मा का पैदल जुलूस निकाला। बीते दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर गोलीबारी करने वाले इन अपराधियों को गिरफ्तार कर शहरभर में पैदल घुमाया गया, जिससे जनता में पुलिस की कार्रवाई का प्रभाव दिखाई दिया।
शहर में बीते दिनों में मनु मार्ग और ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में गोली चलने की घटनाएं सामने आई थीं। जांच में सामने आया कि तार मोहम्मद नामक अपराधी ने पहले मनुमार्ग क्षेत्र में फायरिंग की और अगले ही दिन ट्रांसपोर्ट नगर में भी गोलीबारी कर दहशत फैलाई। जांच में यह दोनों घटनाएं सोची-समझी साजिश का हिस्सा पाई गईं। इन मामलों में अलवर पुलिस की टीम ने सीओ सिटी अंगद शर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए तार मोहम्मद और दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद अलवर पुलिस ने अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए पैदल जुलूस निकाला। यह जुलूस अलवर पुलिस कंट्रोल रूम से मनुमार्ग घटना स्थल तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे जमा हो गए।
गौरतलब है कि 26 जनवरी की रात आपसी रंजिश के चलते तार मोहम्मद और दीपक शर्मा ने मनुमार्ग में गोलीबारी की थी। इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। 27 जनवरी को तार मोहम्मद ने एक और साजिश के तहत ट्रांसपोर्ट नगर में फिर से गोली चला दी। इन वारदातों के बाद पुलिस ने गहन जांच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों को जुलूस के रूप में घुमाने के दौरान कोतवाली एसएचओ नरेश शर्मा और NEB एसएचओ दिनेश चंद सहित पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई अपराधियों के मन में डर पैदा करने और आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए की गई है।
पैदल जुलूस के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने दोहराया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।