जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के परतापुर कस्बे में सोमवार सुबह एक होटल पर काम करने वाले नेपाली युवक को अज्ञात व्यक्ति ने गले में चाकू से वार कर घायल कर दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने परतापुर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार नेपाली युवक प्रेम पिछले दो वर्षों से परतापुर कस्बे में गढ़ी थाना भवन से करीब 1 किलोमीटर दूर एक होटल में कुक का काम करता है। सोमवार सुबह अज्ञात व्यक्ति ने प्रेम पर चाकू से वार कर दिया। सुबह होटल मालिक जब होटल पर पहुंचे तो उन्होंने कुक प्रेम को घायल हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। कुक को परतापुर में प्राथमिक उपचार के बाद बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी चिकित्सालय रैफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Jhalawar News: भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, मौके पर हुई मौत
हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला परतापुर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएफएल की टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए। मामले में गढ़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि नेपाली युवक प्रेम पर हमला किसने और किस कारण से किया है, उसके बारे में अनुसन्धान किया जा रहा है।