जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बाड़मेर पुलिस अलर्ट मोड पर है। बाड़मेर पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए जिले में रह रहे बाहरी लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस लगातार बाहरी लोगों की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
बाड़मेर शहर में पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों से लोग कामकाज के लिए आते हैं। ऐसे में बाड़मेर पुलिस सतर्कता बरतते हुए यहां रह रहे बाहरी लोगों के वेरिफिकेशन के लिए विशेष अभियान चला रही है।
ये भी पढ़ें:
भाजपा के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ी, डॉ. अर्चना सुसाइड केस में गोठवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका
बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से बाड़मेर पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने बताया कि जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार और बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में बाड़मेर पुलिस अलर्ट मोड पर है और जिले में हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
इसी क्रम में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर बाहरी लोगों का पुलिस सत्यापन किया जा रहा है। कामकाज के चलते बाहरी राज्यों से लोग यहां आकर किराए पर रहते हैं। ऐसे में पुलिस टीम डोर-टू-डोर जाकर किराएदारों का सत्यापन कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तो यहां नहीं रह रहा है। लिहाजा, पुलिस सतर्कता बरतते हुए बाहरी लोगों से पूछताछ कर रही है और उनके दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें:
कंवरलाल मीणा की विधायकी खतरे में,विस अध्यक्ष करेंगे फैसला,तो छह महीने में हो सकते हैं उपचुनाव
बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। इसके अलावा कामकाज के चलते यहां किराए पर रह रहे बाहरी लोगों का भी पुलिस सत्यापन करवाएं।