{"_id":"68bebaa334224d3c370c5b69","slug":"video-lectures-on-cosmetic-treatment-along-with-dental-diseases-were-held-at-indian-dental-workshop-2025-09-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: सर्जरी न इंजेक्शन के बिना खुद के प्लाज्मा से आएंगे नए बाल, निखरेगी खूबसूरती; विशेषज्ञों ने दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: सर्जरी न इंजेक्शन के बिना खुद के प्लाज्मा से आएंगे नए बाल, निखरेगी खूबसूरती; विशेषज्ञों ने दी जानकारी
खूबसूरत-युवा दिखाना भला कौन नहीं चाहता। इंजेक्शन-सर्जरी के दुष्प्रभाव से अधिकांश लोग बचते हैं। अब ग्रोथ फैक्टर कंसन्ट्रेट (जीएफसी) ट्रीटमेंट में इनकी जरूरत नहीं है। इसमें मरीज के रक्त से तैयार प्लाज्मा का इस्तेमाल किया जाता हैं। इससे झुर्रियां, झाइयां खत्म होने के साथ बाल टूटना कम होने के साथ नए उगाने में भी सहायक हैं। फतेहाबाद रोड स्थित होटल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की एडाकॉन-2025 में इस पर व्याख्यान हुए। मथुरा के डॉ. आशीष सिंह ने कहा फेशियल एस्थेटिक्स में जीएफसी बेहद उन्नत और कारगर ट्रीटमेंट है। मरीज का 10-20 एमएल रक्त लेकर मशीन के माध्यम से प्लाज्मा निकालते हैं। मरीज के संबंधित स्थान पर जैल के बाद इस प्लाज्मा को लगाते हैं। सामान्य तौर पर मरीज को 20 से 30 दिन के अंतराल में 4-6 सिटिंग दी जाती हैं। इससे शरीर के अंदर सेल मजबूत होने के साथ हार्मोंस भी सक्रिय होते हैं। चेहरे की झुर्रियां, झाइयां, मुहांसों और चोट के निशान भी कम होने लगते हैं। त्वचा में खिंचाव आने से प्राकृतिक रूप से चमक बढ़ती है। सचिव डॉ. एनएस लोधी ने बताया कि जीएफसी के लिए शादी के योग्य युवक-युवती और उच्च परिवारों की महिला-पुरुष अधिक करा रहे हैं। एलर्जी समेत अन्य साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इसका प्रति सिटिंग का खर्च 5 से 10 रुपये आता है। आइडीए के अध्यक्ष डॉ. युनुस खान ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में दांतों की बीमारी से बचाव, सर्जरी और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट पर विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए हैं। कार्यशाला में निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. विवेक शाह, डॉ. कुशल सिंह, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. गुलशन सिंह, डॉ. शिखा शाह, डॉ. मीरा तोमर, डॉ. खुशहाल सिंह यादव, डॉ. सुनील बघेल, डॉ. मेघा यादव, डॉ. मोनिका अरोड़ा, डॉ. सौरभ सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।