{"_id":"67f52ba597725788f005b4c8","slug":"video-amethi-ghara-ltata-samaya-ghata-lgakara-hamal-yavaka-ka-mata-pata-ka-halta-najaka-rayabral-ma-cal-raha-upacara-2025-04-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Amethi: घर लौटते समय घात लगाकर हमला, युवक की मौत, पिता की हालत नाजुक, रायबरेली में चल रहा उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Amethi: घर लौटते समय घात लगाकर हमला, युवक की मौत, पिता की हालत नाजुक, रायबरेली में चल रहा उपचार
जायस क्षेत्र में तामामऊ गांव के रहने वाले रामशंकर सरोज (58) व उनके बेटे सुनील कुमार (32) की सोमवार रात पुराने विवाद में आठ लोगों ने घात लगाकर लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। हमले में घायल बेटे की रायबरेली एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि पिता जीवन व मौत से संघर्ष कर रहा है। मामले में मृतक के पत्नी की तहरीर पर आठ नामजद व अज्ञात पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित स्थान पर दबिश दी रही है। गांव में एहतियातन फोर्स की तैनाती गई है।
प्रीती देवी के मुताबिक पुराने विवाद से नाराज गांव के ही हरिश्चंद्र, विजय कुमार, अजय कुमार, सचिन, कंचन, सीमा, भानमती और नीतू कुछ अज्ञात लोगों के साथ सोमवार देर शाम बाजार से लौट रहे उनके पति सुनील कुमार पर लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। चीख-पुकार पर वह ससुर रामशंकर, सास सिरताजा व पति को बचाने पहुंची तो उनकी भी पिटाई कर दी। पिटाई में पति व ससुर को चोटें आई। चीख-पुकार पर ग्रामीणों को आता देख सभी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। हमले में घायल पति व ससुर को तिलोई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख दोनों को रायबरेली एम्स रेफर कर दिया। रायबरेली में उपचार के दौरान पति की मौत हो गई, जबकि ससुर का अभी उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में संभावित स्थान पर दबिश दी जा रही है। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात की गई है।
एक साल तक इंतजार करने के बाद किया हमला
ग्रामीणों ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि करीब एक साल पहले सुनील का विजय व अजय से विवाद हो गया था। विवाद में सुनील ने दोनों की पिटाई भी की थी। हालांकि विवाद के बाद सुनील के परदेश जाने से मामला शांत पड़ा रहा। एक साल बाद सुनील गांव आया तो दोनों के मन में दबा प्रतिशोध उग्र हो गया है। और परिजनों संग मिलकर सुनील की पिटाई कर दी। हालांकि प्रतिशोध में सुनील की जान गई तो अजय व विजय को परिजनों संग जेल जाकर दुश्मनी की कीमत चुकानी होगी।
सूरत से सुनील को खींच लाई मौत
सुनील सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। तीन दिन पहले सुनील सूरत से घर आया था और 26 अप्रैल को वापसी का टिकट भी था, लेकिन सुनील को शायद इस बात का अंदेशा नहीं था कि इस बार गांव में मौत उसका इंतजार कर रही है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि पिता ने सुनील को आने से मना भी किया था, लेकिन गेहूं कटाई में पिता की मदद करने के लिए वह गांव आ गया। सोमवार रात हमले में उनकी मौत हो गई।
अब कौन बनेगा बुढ़ापे का साहरा
सुनील की मौत के बाद बूढ़ी मां सिरताजा बिलख-बिलख कर रो रही है। रोते हुए बुजुर्ग की मां के मुंह सिर्फ एक ही शब्द निकलता कि है भगवान यह क्या हो गया। अब कौन उनका साहरा बनेगा। भैय्या का मार डालिन। भैय्या अब कबो न मिलि हैं। बुजुर्ग मां की करुणवेदना से हर किसी की आंख नम है। पत्नी प्रीति तो पति की मौत से बेसुध पड़ी है। होश में आते ही आस-पास मौजूद महिलाओं से पूछती क्या हुआ, क्यों भीड़ लगी है। प्रिंस के पापा कहां हैं बुला दो, उन्हें भोजन करवाना है। बेटी आंचल और बेटे निखिल व प्रिसं पिता के मौत से अंजान कभी मां व दादी को रोता देख , रोने लगते हैं तो कभी मां को चुप कराते हुए पूछते हैं कि मां क्या हुआ, क्यो रो रही हो। मासूम के सवालों का जवाब देने के बाद प्रीति बिलख-बिलख कर रोने लगी। अस्पताल में भर्ती रामलखन को भी अब तक बेटे के मौत होने की जानकारी नहीं दी गई है। ग्रामीण व रिश्तेदार परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश में जुटे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।