{"_id":"690d907b01cd1aecba0c2ec5","slug":"video-emphasis-on-improving-the-action-plan-in-the-meeting-of-the-scientific-advisory-committee-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में कार्य योजना को और अच्छा बनाने पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में कार्य योजना को और अच्छा बनाने पर जोर
कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की आठवीं बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के निदेशक (प्रसार) डॉ.पी के सिंह ने प्रदर्शन एवं ट्रायल की गुणवत्ता में और सुधार करने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक (शस्य) एवं संयुक्त निदेशक (उद्यान) ने भी कार्य योजना को और अच्छा बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार मेंआयोजित आठवीं बैठक की में शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के निदेशक (प्रसार) डॉ.पी के सिंह, संयुक्त निदेशक (शस्य) डॉ. पी के सिंह, प्रसार निदेशालय के ही संयुक्त निदेशक (उद्यान) डॉ. एसके त्रिपाठी, सीवीओ डॉ. आभा दत्ता ने सरस्वती के चित्र आगे दीप जलाकर की। इसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ.एके मिश्र ने वर्ष 2025 की प्रगति व आगामी वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि केंद्र पर विभिन्न विषयों के वैज्ञानिक लोगों को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही खेतों में जाकर किसानों को नवीन तकनीक के बारे में जागरूक करते हैं। निदेशक (प्रसार) ने केंद्र पर लगे आम, अमरूद, आंवला, सघन बागवानी इकाई का भ्रमण कर संतोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन एवं ट्रायल की गुणवत्ता में और सुधार करने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक (शस्य) एवं संयुक्त निदेशक (उद्यान) ने भी कार्य योजना को और अच्छा बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। सीवीओ ने कहा केंद्र के चयनित गांवों में पशु स्वास्थ्य शिविर लगाकर किसानों को खुरपा, मुंह पका व बांझपन जैसी समस्याओं का निदान कराने के लिए जागरूक किया जाएगा। उपनिदेशक कृषि डॉ. राम प्रवेश वर्मा ने कहा वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर प्राकृतिक खेती को और बढ़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर, डीडीएम नाबार्ड रजत सहगल, डॉ.शीशपाल सिंह के साथ ही डॉ. अमित तोमर,डॉ. सतपाल सिंह, डॉ.प्राची पटेल ने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ.आरपी सिंह, प्रवीण अग्रवाल, अब्दुल गफ्फार व रामकुमार का सहयोग रहा। गुरबचन सिंह, अनीता देवी, हितेश चौधरी, गीता देवी, धर्मवीर, विजयवीर सिंह, गौतम सिंह नागर आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।