Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ayodhya News
›
VIDEO : अयोध्या : आबादी से दूर आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, निर्माण कार्य रोका गया
{"_id":"67fbbb97f3c00331230b8461","slug":"video-ayathhaya-aabtha-sa-thara-aaganabugdha-kathara-ka-naramanae-sa-naraja-garamanae-na-kaya-paratharashana-naramanae-karaya-raka-gaya-2025-04-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अयोध्या : आबादी से दूर आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, निर्माण कार्य रोका गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अयोध्या : आबादी से दूर आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, निर्माण कार्य रोका गया
अयोध्या के मिल्कीपुर में अमानीगंज के इंछोई गांव में रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय का निर्माण आबादी से दूर कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी होते ही राजस्व लेखपाल व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि आबादी के बीच में केंद्र का निर्माण नहीं कराया गया तो वह धरना देंगे। सीडीपीओ वंदना सिंह ने कहा कि शिकायत के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
ग्रामीण बंशीधर दुबे, रज्जन कुमार, काशी नाथ, रितेश मिश्र, जय शंकर मिश्र, सत्यदेव, रीता देवी, आयुष मिश्र समेत दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी व सीडीपीओ को देकर आरोप लगाया है कि प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण ग्रामसभा के पश्चिमी छोर पर निर्जन स्थान पर किया जा रहा है, जिससे नन्हे बच्चों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसी स्थिति में इस केंद्र का निर्माण पूरे पंडित, फुकनवापुर, पूरे जोरई मिश्रा, कोंदलहिया के बीच किसी सार्वजनिक भूमि पर किया जाना चाहिए, जिससे इस केंद्र से आच्छादित मजरों के नन्हे बच्चों व महिलाओं को केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
शिकायत के बावजूद निर्माण कार्य होता देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने घंटों विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद स्थानीय पुलिस और लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए। निर्माण कार्य को लेकर ग्राम प्रधान गुड़िया के पति जसवंत कुमार का कहना है कि आबादी के बीच भूमि देखी जाएगी, मिलने पर वही निर्माण कराया जाएगा। सीडीपीओ वंदना सिंह ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र मिलने के बाद बीडीओ से वार्ता कर निर्माण कार्य रोक दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।