{"_id":"675ecf8d6ee138b0ed0319fd","slug":"video-ayodhya-malkapara-ka-vahatha-rajagara-mal-ma-1164-yavao-ka-mal-nakara-sharamaka-ka-bta-sagata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Ayodhya: मिल्कीपुर के वृहद रोजगार मेले में 1164 युवाओं को मिली नौकरी, श्रमिकों को बांटी सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Ayodhya: मिल्कीपुर के वृहद रोजगार मेले में 1164 युवाओं को मिली नौकरी, श्रमिकों को बांटी सौगात
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के पहले योगी सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है। मिल्कीपुर क्षेत्र के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित वृहद रोजगार मेले में 1164 लोगों को विभिन्न कंपनियों ने रोजगार दिया है। 2682 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन किया था। रोजगार मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व श्रम मंत्री अनिल राजभर ने किया।
दोनों मंत्रियों ने बताया कि योगी सरकार युवाओं के भविष्य के लिए हमेशा चिंतित रही है और उन्हें रोजगार दे रही है। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
रोजगार देने वाली कंपनियों में जीएस फोर सिक्योरिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, यशश्वी स्किल लिमिटेड, सन स्टाफिंग सॉल्यूशन, डिजिटल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी एसपीएन बिजनेस फ्रंट फ्यूचर, शिव शक्ति एग्री लिमिटेड सहित कई दर्जन कंपनियां मौजूद रहीं। रोजगार मेले में श्रम विभाग से संबंधित 61 लाभार्थियों को 1.5 करोड़ से अधिक के स्वीकृति पत्र भी वितरित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।