{"_id":"67ced35de1dbf4e7530f9364","slug":"video-bahraich-khata-shayama-ka-nashana-yatara-ma-sharathathhalo-na-bhajana-para-lgae-thamaka-18-kalmatara-cal-yatara","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Bahraich: खाटू श्याम की निशान यात्रा में श्रद्धालुओं ने भजन पर लगाए ठुमके, 18 किलोमीटर चली यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Bahraich: खाटू श्याम की निशान यात्रा में श्रद्धालुओं ने भजन पर लगाए ठुमके, 18 किलोमीटर चली यात्रा
खाटू श्याम की निशान यात्रा सोमवार को कई स्थानों पर निकाली गई। जहां श्रद्धालु पूरे दिन यात्रा में नगर में घूम कर झूमते रहे। रुपईडीहा में निशान यात्रा धर्मशाला से सुबह सात बजे खाटू श्याम धाम के लिए रवाना हुई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने 490 से अधिक निशान लेकर निकले। इसमें से कई निशान चांदी के थे। जिसे खाटू श्याम को अर्पित की जाएगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। यह यात्रा 18 किलोमीटर तक भ्रमण करके समाप्त हुई। इस मौके पर व्यवस्था चाक-चौबंद रही। वहीं दूसरी ओर नवाबगंज कस्बे में भी खाटूश्याम की निशान शोभा यात्रा निकाली गई।
इस मौके पर श्याम भक्तों ने झोली भरे सबकी मेरा सांवरिया, फागुण के मेला आय गयो रे चलो खाटू नगरिया. आदि भजनों पर जमकर झूमे। इसमें सभी भक्ति रस में डूबकर श्याम भजनों पर थिरकते रहे। यह यात्रा शिव शंकर धर्म शाला से निकल कर हनुमान मंदिर पहुंची । वहां से चौक घंटाघर होते हुए पैदल 15 किलोमीटर चलकर खाटूश्याम मंदिर नानपारा के लिए रवाना हुई।
रास्ते में कई स्थानों पर श्याम भक्तों ने निशान यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर बेचेलाल जायसवाल, अर्जुन गुप्ता, संजय गुप्ता, तरुण गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, रमेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता हर्षित गुप्ता आदि मौजूद रहे। जबकि नानपारा में निशान यात्रा नगर के श्री श्याम प्रभु एवं दादी राणी सती मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित यात्रा के दौरान खाटू श्याम प्रभु एवं दादी राणी सती के दरबार कलकत्ता से आए फूलों से श्रृंगार किया गया।
इस मौके पर श्याम तेरी तस्वीर सिरहाने रख कर सोता हूं... फागुन आयो रे मस्ती छायो रे..... ऐसी मस्ती कहां मिलेगी श्याम नाम तू जपले..... आदि भजनों पर भक्त झूमते नाचते चल रहे थे। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामस्वरूप अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद मनीरामका,सुरेश गोयल ,राजेश भीमराजका, आनंद पोद्दार, प्रतीक अग्रवाल, अजय अग्रवाल,, प्रदीप मनीरामका, बिल्लू सिंघानिया, नवीन शाह, आनंद अग्रवाल, सर्वेश टेकडीवाल अजय गुप्ता ,सहित महिला मंडल की केसरी पोद्दार, अनामिका टेकडीवाल, अंजू पोद्दार, मानसी सिंह,निहारिका गुप्ता, प्रीति गुप्ता, साक्षी,श्वेता अग्रवाल, नमिता पोद्दार ,प्रीति अग्रवाल, क्षमा सिंघानिया, संगीत,सहित हजारों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।