{"_id":"67cc4245787b9cf1d40a40d3","slug":"video-blramapara-ma-samathhana-thavasa-patata-ka-jamana-para-kabja-hatavana-ka-bhaja-gaii-tama","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बलरामपुर में समाधान दिवस: पट्टे की जमीन पर कब्जा, हटवाने को भेजी गई टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बलरामपुर में समाधान दिवस: पट्टे की जमीन पर कब्जा, हटवाने को भेजी गई टीम
बलरामपुर जिले के 16 थानों में शनिवार को समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की शिकायत सुनी गई। देहात कोतवाली में दोपहर 12.30 बजे इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव पीड़ितों की शिकायत सुन रहे थे। तभी भगचहिया बेलहा निवासी रामजीत ने पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की। इंस्पेक्टर ने पुलिस व राजस्व की टीम को मामले का निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
थाना हरैया में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने पीड़ितों की शिकायत सुनी। धर्मपुर से आए पंकज कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पिता ने जमीन खरीदी थी, जिसके कुछ हिस्से में मकान बना हुआ है। शेष खाली जमीन पर आसपास के लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे घर नहीं बनाने दे रहे हैं।
भितवरिया कला के कृष्ण कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया कि गांव के कुछ लोगों ने रास्ता कब्जा कर लिया है जिसे खाली कराया जाए। महादेव निवासी हरिराम ने बैनामा के बाद खेत अलग कराने व कमदा निवासी नूरुलहुदा ने जमीन का पैमाइश कराने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने मामलों में पुलिस व राजस्व की टीम को निस्तारण कराने का निर्देश दिया। राजस्व निरीक्षक वंश गोपाल सिंह, उदय राज कश्यप, हल्का लेखपाल कुलदीप कुमार यादव, पंकज यादव, सुरेश तिवारी, हरिश्चंद्र सिंह, महावीर नाथ, संजय पांडेय व अरिमा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
डीएम पवन अग्रवाल व एसपी विकास कुमार ने श्रीदत्तगंज थाना में समाधान दिवस की सुनवाई की। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने थाना गौरा चौराहा, एएसपी योगेश कुमार ने थाना ललिया व सीओ डॉ. जितेंद्र कुमार ने थाना महराजगंज तराई में शिकायतों की सुनवाई की। कोतवाली नगर में प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने समस्याएं सुनी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।