{"_id":"68d3748b6b6a239c590afbb3","slug":"video-if-caste-is-not-written-then-who-will-know-glorious-history-2025-09-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"जाति नहीं लिखेंगे तो कौन जानेगा गौरवशाली इतिहास, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जाति नहीं लिखेंगे तो कौन जानेगा गौरवशाली इतिहास, VIDEO
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि जाति नहीं लिखेंगे तो जानेगा कौन। जातियों का गौरवशाली इतिहास रहा है। पुलिस रिकॉर्ड और सार्वजनिक जगहों पर जाति लिखने पर रोक लगाने के निर्णय पर नाराजगी जताई। कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर उच्च अदालत में अपील दायर करने की मांग करेंगे।
वह मंगलवार को राजकीय गेस्ट हाउस ज्ञानपुर में पत्रकारों से रुपरु हुए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति का हिस्सा लेदरमैन खा गए और पिछड़ों का हिस्सा मिल्क मैन खा गए। ऐसे में जो शोषित और निर्बल जातियां हैं उन्हें अपना सम्मान पाने के लिए एक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री चाहेंगे तो यह सम्मान दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि वो राजनीतिक जातीय रैलियों का समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन न्यायालय के फैसले को अन्य मामलों में सरकार को न्यायालय में अपील दायर करना चाहिए। उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव पर भी चर्चा किया। कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए रणनीतिक रूप से प्रभावशाली बदलाव उठाया। इसका लाभ लोगों को मिलेगा। नेक्स्ट-जेन जीएसटी जन-प्रथम सुधारों में मिल का पत्थर साबित होगा। इससे सुलभ दाम, हर परिवार की मुस्काल बढेगी, रोजमर्रा की जरूरतों पर रोजाना बचत होगा। यह केवल आर्थिक कदम नहीं, बल्कि देश के लिए दिवाली का तोहफ़ा हैं, इससे करोड़ों परिवारों की बचत सीधे उनके हाथों में जाएगी। इस दौरान ज्ञानपुर के पुरानी कलेक्ट्रेट, शीतल पाल तिराहा, दुर्गागंज तिराहा और गोपीगंज में पदयात्रा कर व्यापारियों से बात किया। जीएसटी की घटी दरों को लेकर उनसे संवाद किया और जीएसटी दर कम होने से हो रहे फायदे पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह बदलाव सिर्फ़ कर सुधार नहीं, बल्कि जीएसटी बचत उत्सव है, जो हर घर की समृद्धि और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है। इसके बाद गोपीगंज के एक लॉन में बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस मौके पर ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, मिठाई लाल, प्रदीप सिंह, चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता, मनीष पांडेय, राजकुमार, डॉ. एस लाल, हजारी लाल आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।