{"_id":"67c3065a25823794bf066f7c","slug":"video-liquor-smugglers-roaming-around-in-bhadohi-with-fake-numbers-on-luxury-vehicles-police-caught-them","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भदोही में लग्जरी वाहनों पर फर्जी नंबर लगाकर घूम रहे से शराब तस्कर, पुलिस ने पकड़ा, तीन लाख की अवैध शराब बरामद, तस्कर पकड़े गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भदोही में लग्जरी वाहनों पर फर्जी नंबर लगाकर घूम रहे से शराब तस्कर, पुलिस ने पकड़ा, तीन लाख की अवैध शराब बरामद, तस्कर पकड़े गए
गोपीगंज जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार की रात में चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस और स्वाट ने पांच अंर्तराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। दो लग्जरी कार में 295 बोतल हरियाणा और चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब बरामद किया। जिसे तस्कर बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे। जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख है। लग्जरी कार एवं अवैध शरा की कीमत 24 लाख बताई गई। पुलिस ने चार फर्जी वाहन नंबर प्लेट बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया। अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात में गोपीगंज पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर झिरिया पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह के सरगना आशीष मलिक, रवि निवासी डवोदा बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा, हिमांशु निवासी बहादुरगंज लाइन बाजार झज्जर हरियाणा, मोहित निवासी कुतुबगढ़ बवाना नॉर्थ वेस्ट नई दिल्ली और राहुल निवासी बहादुरगंज कुबेर एनक्लेव थाना सेक्टर-2 झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार किया। उनके पास दो लग्जरी चार पहिया वाहनों अर्टिका और बैलेनो कार में 295 बोतल, 37 हाफ और 32 पौवा की हरियाणा और चंडीगढ़ निर्मित शराब बरामद किया। जिसकी कीमत तीन लाख आंकी गई। तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के साथ जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज किया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि सस्ते दाम पर हरियाणा और चंडीगढ़ से शराब खरीदकर बिहार राज्य में खपाने की योजना थी, लेकिन पकड़ लिए गए। वाहनों पर आवश्यकतानुसार अलग-अलग प्रांतों के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देते थे। बताया कि हम लोगों का अपने आर्थिक, भौतिक लाभ संग ज्यादा पैसा कमाने के लिए शराब बेचते हैं। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने टीम को 10 हजार पुरस्कार देने की घोषणा किया। गिरफ्तारी टीम में श्याम बिहारी, दिनेश कुमार, गुरफान अहमद, राम विलास यादव, मिथिलेश सिंह, श्याम बहादुर यादव, धीरेंद्र आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।