{"_id":"683980f6f998cf46b00730e6","slug":"video-police-arrested-the-accused-of-murdering-a-liquor-salesman-in-an-encounter-2025-05-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"बदायूं में पुलिस ने मुठभेड़ में शराब सेल्समैन के हत्यारोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदायूं में पुलिस ने मुठभेड़ में शराब सेल्समैन के हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
बदायूं के उझानी क्षेत्र के दिगुरैया में शराब सेल्समैन की हत्या के मुख्य आरोपी रवि बिहारी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के साथ ही एक सिपाही को भी गोली लगी है। इसी के साथ ही अब सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं। यह 50 हजार का इनामी भी है। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दिगुरैया में 25 अप्रैल की रात 10 बजे रंझौरा गांव के शराब सेल्समैन मुकेश (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उससे लूट भी की गई थी। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी रवि बिहारी फरार था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार किया और माल की बरामदगी के लिए उझानी क्षेत्र ले गई, जहां आरोपी ने भागने का प्रयास किया। उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसको गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में आरोपी रवि बिहारी के पैर में गोली लगी। वहीं कुवरगांव थाने के सिपाही कुलदीप भी घायल हो गए। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी रवि का उझानी सीएससी में उपचार कराया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।