{"_id":"677fd37ad5a68126120b7bcd","slug":"video-large-consignment-liquor-kept-basement-smuggler-arrested-in-chandauli-goods-lakhs-recovered","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बेसमेंट में रखी थी शराब की बड़ी खेप, चंदाैली में एक तस्कर भी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बेसमेंट में रखी थी शराब की बड़ी खेप, चंदाैली में एक तस्कर भी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
शराब तस्करों के खिलाफ अलीनगर पुलिस की कार्रवाई में बुधवार की शाम कटरिया स्थित एक ढाबे के पीछे बेसमेंट में बने कटरे से साढ़े सात लाख रुपए मूल्य की 80 पेटी, 1920 बोतल कुल 720 लीटर अवैध शराब संग एक तस्कर दबोचा गया। पुलिस की उक्त कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है।
अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, मय एसआई अमित कुमार सिंह, आरक्षी कमलेश पांडेय, बच्चा सिंह, शैलेंद्र और राममूरत चौहान क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कटरिया स्थित एक ढाबे के बेसमेंट में बने कटरे में पुलिस टीम ने छापा मारा। जहां पंजाब में निर्मित 66 पेटी और यूपी में निर्मित 14 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। वही मौके से शराब तस्कर जीवधीपुर निवासी रामकुमार यादव को भी दबोचा। जिसके पास से तीन हजार पांच सौ 40 रुपए भी बरामद हुए। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि तस्कर पंजाब और यूपी निर्मित शराब उक्त गोदाम में इकट्ठा करके इसे बिहार में अधिक कीमत पर बेचते हैं। जो इनके आय का साधन है। शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।