{"_id":"686e6c12e32a7f399a074b65","slug":"video-school-chalo-rally-parents-were-made-aware-in-chandauli-2025-07-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"स्कूल चलो...रैली निकाल कर अभिभावकों को किया जागरूक, देखें VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्कूल चलो...रैली निकाल कर अभिभावकों को किया जागरूक, देखें VIDEO
जिले में अलग-अलग इलाकों में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालयों से बुधवार को रैली निकाल कर 14 वर्ष तक के बच्चों को दाखिला स्कूलों में अवश्य रूप से कराने का आह्वान किया गया। स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय लौंदा प्रथम और द्वितीय की ओर से स्कूल चलो अभियान रैली को बुधवार की सुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चू लाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से निकलकर गाँव में भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर, काली मंदिर आदि जगहों से होते हुए विद्यालय पर समाप्त हुई। रैली में बच्चे स्कूल चलो स्कूल चलो, लड़का लड़की एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान, आधी रोटी खाएंगे हम स्कूल जाएंगे, एक भी बच्चा छूटेगा संकल्प हमारा टूटेगा, दादी अम्मा हमें पढ़ाओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ आदि नारे लगा रहे थे। रैली के माध्यम से शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। वही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शहबाज़ आलम खान, प्रभारी प्रधानाध्यापिका शबनम परवीन, रेखा सिंह, काजल पाठक, राज किशोरी यादव, सोना सोनकर, अंकिता मौर्या, अफीफा बानो, हेमराज, सुरेश कुमार सुमन, रितु, रागिनी आदि मौजूद रहे। सकलडीहा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बरठी में बुधवार को स्कूल चलो अभियान की रैली बच्चों और अध्यापकों ने निकाली। बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के नारे ,घर-घर विद्या दीप जलाओ ,अपने बच्चे सभी पढ़ाओ एक भी बच्चा छूटा,संकल्प हमारा टूटा,हिंदू मुस्लिम सिख इसाई मिल जुल कर सब करें पढ़ाई, जैसे नारे लगाए गए अध्यापकों ने अभिभावकों से मिल कर नामांकन कराने और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील भी किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रमौली दीक्षित, रामकरन, प्रशांत कुमार, खुशबू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।