Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Etah: Pump owner was beaten up after being chased for not giving petrol without helmet, police kept watching
{"_id":"68bfd20317992428ce0b691e","slug":"etah-pump-owner-was-beaten-up-after-being-chased-for-not-giving-petrol-without-helmet-police-kept-watching-2025-09-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"एटा : बिना हेलमेट के नहीं दिया पेट्रोल तो पंप मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखती रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा : बिना हेलमेट के नहीं दिया पेट्रोल तो पंप मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखती रही पुलिस
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Tue, 09 Sep 2025 12:37 PM IST
उत्तर प्रदेश के एटा में आगरा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार रात लगभग 9 बजे अफरा तफरी मच गई। पेट्रोल पंप संचालक रोहित कपूर ने बताया कि बगैर हेलमेट पहुंचे दो युवक पेट्रोल डालने का दबाव बनाने लगे। कर्मचारियों ने नियमों का हवाला देते हुए जब मना किया तो गालियां दीं। इसके बाद कर्मचारी को पीटने लगे। बचाने पहुंचे तो मालिक को भी पीटा।
पंप मालिक रोहित कपूर ने बताया कि मामला बढ़ता देख एक कर्मचारी ने पीआरवी 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसी बीच आरोपियों ने भी फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। स्विफ्ट कार से पहुंचे हमलावरों ने आते ही एक कर्मचारी को जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। इस दौरान कर्मचारी को बचाने के लिए पहुंचा तो आरोपी गाली देने लगे। इतना ही नहीं सभी ने मिलकर जमीन पर गिराया और पीटना शुरू कर दिया।
इतने में पुलिस मौके पर पहुंच गई, तो आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ भी गालीगलौज और अभद्रता करने लगे। पीआरवी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की वर्दी खींचने का प्रयास किया तो उसकी नेम प्लेट टूट गई। आरोपी ने एक मुक्का भी मारा जो पुलिसकर्मी की आंख पर लगा और वह चोटिल हो गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले में रोहित कपूर ने कोतवाली देहात के गांव गदनपुर निवासी पवन और आशीष यादव सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना के बाद पेट्रोल पंप मालिक रोहित कपूर ने अपनी और अपने स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।